जयश्री उल्लाल, सीइओ, एरिस्टा नेटवर्क्स
स्थानः 91वां
कुल संपत्तिः 170 करोड़ डॉलर
जयश्री उल्लाल कंप्यूटर नेटवर्किंग फर्म एरिस्टा नेटवर्क्स की प्रेसिडेंट हैं। वे वर्ष 2008 से ही कंपनी की सीइओ हैं। कंपनी में उनकी हिस्सेदारी 5% है। जयश्री उल्लाल ने सेंटा क्लेरा यूनिवर्सिटी से इंजीनियरिंग मेनेजमेंट की पढ़ाई की है।
नीरजा सेठी, को-फाउंडर, सिंटेल
स्थानः 26वां
कुल संपत्तिः 100 करोड़ डॉलर
नीरजा सेठी ने अपने पति भरत देसाई के साथ मिलकर आइटी कंसल्टिंग और आउटसोर्सिंग फर्म सिंटेल की स्थापना की थी। वर्ष 2018 में फ्रेंच आइटी कंपनी एटॉस एसइ ने सिंटेल को 340 करो़ड़ डॉलर में खरीदा, जिससे नीरजा को ५१करोड़ डॉलर मिले। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है।
नेहा नरखड़े, को-फाउंडर, कॉन्फ्लूएंट
स्थानः 29वां
कुल संपत्तिः 92.5 करोड़ डॉलर
क्लाउड कंप्यूटिंग कंपनी कॉन्फ्लूएंट की को-फाउंडर नेहा नरखड़े ने लिंक्डइन के डेवलपमेंट में अहम भूमिका निभाई थी। पुणे यूनिवर्सिटा से इंजीनियरिंग करने वाली नेहा ने लिंक्डइन के डेटा को संभालने के लिए ओपन-सोर्स मैसेजिंग सिस्टम अपाचे काफका को डिजाइन किया था। कॉन्फ्लूएंट में उनके परिवार की 8% हिस्सेदारी है।
रेशमा शेट्टी, को-फाउंडर, गिंगको बायोवर्क्स
स्थानः 39वां
कुल संपत्तिः 75 करोड़ डॉलर
रेशमा शेट्टी की बायोटेक्नोलॉजी कंपनी गिंगको बायोवर्क्स नए जीवों की तेजी से खोज के लिए डेटा एनालिटिक्स और रोबोटिक्स का सहारा लेती है। उन्होंने अपने पति बैरी कैंटन के साथ इस कंपनी की शुरुआत की है जिसका वैल्यूएशन 1750 करोड़ डॉलर है।
इंदिरा नुई, पूर्व सीइओ, पेप्सीको
स्थानः 39वां
कुल संपत्तिः 29 करोड़ डॉलर
इंदिरा नुई 12 वर्ष से अधिक समय तक पेप्सीको की चेयरपर्सन रहीं। कंपनी की सीइओ रहते हुए उन्होंने पेल्सीको को तोड़ने के प्रयास को विफल किया। येल यूनिवर्सिटी से एमबीए करने वाली नुई वर्ष 2019 में अमेजन के बोर्ड में शामिल हुईं।