यहां आप उसकी आवश्यकता को ध्यान रखें जैसे कि वह व्यवसाय के लिए पैसा ले रहा है या किसी लग्जरी के लिए। जिसको आप पैसा दे रहे हैं जहां तक संभव हो उसे चेक या ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से खाते में स्थानांतरित करें। इसी के साथ उससे पैसा लौटाने के संबंध में भी स्पष्ट बात करें।
इस पूरी प्रक्रिया को आप लिखित में भी करें तो ज्यादा अच्छा होगा। जिस पर दोनों के परिचित दो व्यक्तियों को गवाह के तौर पर शामिल कर सकते हैं। यह कार्रवाई उपयुक्त राशि के स्टाम्प पर की जानी चाहिए। इस दस्तावेजी कार्रवाई में चेक या ट्रांसफर की गई राशि का उल्लेख करने के साथ ही वापस लौटाने व ब्याज यदि ले रहे हैं तो उसका उल्लेख भी जरूर करें। ऐसा करने से आपको पैसे वापस लेने में परेशानी नहीं होगी और आप किसी भी तनाव से दूर रहेंगे।