कारोबार

Flipkart अब दवाइयों की भी करेगा होम डिलीवरी, TATA-Apollo को मिलेगी कड़ी टक्कर

Flipkart: ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में तेजी से विस्तार कर रही फ्लिपकार्ट ने अब मेडिसिन डिलीवरी के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की है। आइए जानते है पूरी खबर।

नई दिल्लीDec 05, 2024 / 03:49 pm

Ratan Gaurav

Flipkart

Flipkart: ई-कॉमर्स इंडस्ट्री में तेजी से विस्तार कर रही फ्लिपकार्ट ने अब मेडिसिन डिलीवरी के क्षेत्र में कदम रखने की घोषणा की है। कंपनी ने ‘फ्लिपकार्ट मिनट्स’ (Flipkart Minutes) के नाम से एक रैपिड मेडिसिन डिलीवरी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी शुरू कर दी है। इस नई पहल के तहत ग्राहकों को मात्र 10 मिनट में दवाइयां उनके घर तक पहुंचाई जाएंगी। इससे न केवल ग्राहकों की सुविधा बढ़ेगी बल्कि यह सेवा नेटमेड्स, टाटा 1mg और अपोलो फार्मेसी जैसे स्थापित खिलाड़ियों को कड़ी टक्कर देगी।
ये भी पढ़े:- FD में निवेश का सही तरीका, ₹5 लाख लगाइए और पाएं ₹15.24 लाख का रिटर्न

फ्लिपकार्ट का नया कदम, फ्लिपकार्ट मिनट्स (Flipkart)

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फ्लिपकार्ट (Flipkart) पहली ऐसी ई-कॉमर्स कंपनी बन सकती है जो प्रिस्क्रिप्शन-बेस्ड दवाइयों की त्वरित डिलीवरी सेवा प्रदान करेगी। इस सेवा के लिए फ्लिपकार्ट (Flipkart) ने मेट्रो शहरों में स्थानीय फार्मेसियों को अपने नेटवर्क में शामिल करना शुरू कर दिया है। इस नई पहल का उद्देश्य देश के बड़े हिस्से में रैपिड डिलीवरी नेटवर्क स्थापित करना है। फ्लिपकार्ट अपने मजबूत लास्ट-मील डिलीवरी नेटवर्क का उपयोग करके इस सेवा को संचालित करेगी। कंपनी ने स्पष्ट किया है कि केवल आवश्यक लाइसेंस प्राप्त और रजिस्टर्ड केमिस्ट ही इस प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं।

अन्य खिलाड़ियों के लिए चुनौती

ऑनलाइन फार्मेसी सेक्टर में पहले से कई बड़े खिलाड़ी मौजूद हैं। रिलायंस रिटेल की नेटमेड्स, टाटा की 1mg, और अपोलो फार्मेसी इस क्षेत्र में अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कर चुके हैं। हालांकि, फ्लिपकार्ट (Flipkart) की इस त्वरित सेवा ने बाजार में एक नई प्रतिस्पर्धा को जन्म दिया है। अमेज़न ने अभी तक इस क्षेत्र में ‘क्विक कॉमर्स’ सेवा की शुरुआत नहीं की है, लेकिन कंपनी अमेजन फ्रेश के माध्यम से किराने की डिलीवरी में अपनी पकड़ बनाए हुए है। वहीं, फ्लिपकार्ट ने 2021 में फार्मेसी सेक्टर में एंट्री की थी जब उसने सस्ता सुंदर मार्केटप्लेस में हिस्सेदारी बढ़ाई थी।

किन शहरों में उपलब्ध होगी यह सेवा?

फ्लिपकार्ट मिनट्स फिलहाल बेंगलुरु, दिल्ली-एनसीआर, और मुंबई जैसे प्रमुख शहरों में अपनी सेवाएं दे रही है। कंपनी की योजना कोलकाता, पुणे, हैदराबाद, और चेन्नई सहित 8-10 अन्य प्रमुख शहरों में इस सेवा का विस्तार करने की है। किराने की डिलीवरी के लिए फ्लिपकार्ट ने स्थानीय स्टोर्स और मार्केटप्लेस सेलर्स के साथ साझेदारी की है।

ग्राहकों को क्या मिलेगा फायदा?

फ्लिपकार्ट की इस पहल का सबसे बड़ा फायदा ग्राहकों को त्वरित सेवा के रूप में मिलेगा। इमरजेंसी सिचुएशन में दवाइयों की तेज डिलीवरी एक बड़ा समाधान साबित हो सकती है।
ये भी पढ़े:- Bank Account में बड़ी सुविधा अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी, जानिए क्या है नया नियम

बाजार में नई संभावनाएं

फ्लिपकार्ट की यह रणनीति क्विक कॉमर्स में अपनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में एक बड़ा कदम है। इसके अलावा, ई-कॉमर्स और हेल्थकेयर सेक्टर के बीच तालमेल बढ़ाने की यह पहल भविष्य में कई नई संभावनाओं को जन्म दे सकती है।

कंपनियों के लिए संदेश

फ्लिपकार्ट (Flipkart) का यह कदम न केवल ग्राहकों के लिए बल्कि प्रतिस्पर्धी कंपनियों के लिए भी एक संदेश है कि उन्हें अपनी सेवाओं को और बेहतर करना होगा।फ्लिपकार्ट की ‘मिनट्स’ सेवा ने यह साबित कर दिया है कि तकनीकी और लॉजिस्टिक्स के कुशल उपयोग से ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवाएं दी जा सकती हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाजार में इसका कितना प्रभाव पड़ता है।

Hindi News / Business / Flipkart अब दवाइयों की भी करेगा होम डिलीवरी, TATA-Apollo को मिलेगी कड़ी टक्कर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.