लगातार पांच दिनों तक चलने वाली इस सेल में कई स्मार्टफोन्स पर आकर्षक ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस सेल के तहत iPhone 12 mini को 59,999 रुपए में खरीद सकते हैं। इसी तरह iPhone SE (2020) को भी केवल 34,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। Samsung Galaxy F41 को आप यहां से केवल 14,499 रुपए में खरीद सकते हैं। iPhone और सैमसंग के स्मार्टफोन्स के अलावा सैमसंग, शाओमी, ओप्पो तथा रियलमी के स्मार्टफोन्स पर भी हैवी डिस्काउंट दिया जा रहा है।
इनके अलावा विभिन्न प्रकार के कई अन्य फेस्टिव सीजन से जुड़े कई अन्य प्रोडक्ट्स पर भी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। यहां पर आप राखियां खरीदने पर 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट पा सकते हैं। राखी गिफ्ट्स पर भी 25 से 60 प्रतिशत तक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इनके अलावा भी पोर्टल की तरह से लगातार नए ऑफर्स घोषित किए जाते हैं।
इन ऑफर्स का लाभ लेने के लिए फ्लिपकार्ट ओपन करें। यहां सबसे ऊपर आपको
Top Offers का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करके आप सभी ऐसे प्रोडक्ट्स के बारे में जान सकते हैं जिन पर डिस्काउंट का ऑफर दिया जा रहा है। राखी ऑफर्स देखने के लिए आप होम पेज पर नीचे चलते जाएंगे तो वहां पर
Rakhi Gifting Specials का लिंक दिखाई देगा। यहां क्लिक कर आप रक्षाबंधन पर्व पर दिए जा रहे खास ऑफर्स को देख पाएंगे।
इसके अलावा फ्लिपकार्ट की ओर से अभी ग्राहकों को नो कॉस्ट ईएमआई का भी ऑप्शन दिया जा रहा है। यदि आप पेमेंट करने के लिए एचडीएफसी बैंक के कार्ड का उपयोग करते हैं तो शॉपिंग पर 5 फीसदी इंस्टेंट डिस्काउंट का भी लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा भी कई अन्य ऑफर्स हैं, जैसे गूगल पे तथा अन्य भुगतान ऐप्स के माध्यम से प्राप्त होने वाले कूपन्स का प्रयोग कर भी फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते समय पैसा बचाया जा सकता है।