कारोबार

सोने की गिरती कीमतों ने उड़ा दी थी एनबीएफसी और बैंकों की नींद

बजट 2024 में सोने के आयात पर सीमा शुल्क कम करने की घोषणा के बाद अचानक सोने की कीमतों में भारी गिरावट आ गई थी, हालांकि सप्ताहभर बाद कीमतें सुधरने लगीं। लेकिन इस दौरान एनबीएफसी और बैंकों को ऋण से मूल्य (एलटीवी) अनुपात की चिंता सताने लगी।

जयपुरSep 29, 2024 / 03:49 pm

Jyoti Kumar

Gold Price

बजट 2024 में सोने के आयात पर सीमा शुल्क कम करने की घोषणा के बाद अचानक सोने की कीमतों में भारी गिरावट आ गई थी, हालांकि सप्ताहभर बाद कीमतें सुधरने लगीं। लेकिन इस दौरान एनबीएफसी और बैंकों को ऋण से मूल्य (एलटीवी) अनुपात की चिंता सताने लगी। कीमतों में गिरावट के कारण मौजूदा गोल्ड लोन का एलटीवी अनुपात 75 फीसदी से अधिक हो जाता, तो ऋणदाता इस अनुपात को निर्धारित सीमा के दायरे में लाने के लिए आपसे अधिक सोना गिरवी रखने या नकद जमा करने के लिए कह सकते हैं। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे, तो ऋणदाता आपका सोना बेच सकता है। इस झटके के बावजूद गोल्ड लोन की लोकप्रियता कम नहीं हुई है। अगस्त में 12 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई।
कम लागत-आसान उपलब्धता
कम ब्याज दर, कम दस्तावेजों की जरूरत और तत्काल प्रोसेसिंग के कारण लोग गोल्ड लोन को प्राथमिकता देते हैं। आभूषण को गिरवी रखकर दिया जाने वाला यह ऋण खासतौर पर आपातकालीन स्थितियों के दौरान तात्कालिक वित्तीय जरूरतों को पूरा करने के लिए उपयोगी होता है। गोल्ड लोन की ब्याज दरें 8.8 से 19 फीसदी के दायरे में होती हैं।
कुछ ही घंटों में आवंटन
सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद कुछ ही घंटों में ऋण का आवंटन हो जाता है। रिजर्व बैंक के दिशानिर्देशों के अनुसार एलटीवी अनुपात 75 फीसदी से अधिक नहीं हो सकता। इसका मतलब है कि अगर सोने का मूल्य 100 रुपए है तो ऋण की ऊपरी सीमा 75 रुपए होगी।
केवल पहचान प्रमाण जरूरी
गोल्ड लोन के लिए केवल पता और पहचान के प्रमाण की जरूरत होती है। इसके लिए आय का प्रमाण देने की जरूरत नहीं होती। ऋणदाता भी आरबीआइ के दिशानिर्देशों का पालन करते हैं और उधारकर्ताओं के केवाइसी विवरण को सत्यापित करते हैं। गोल्ड लोन देने की प्रक्रिया भी आसान है। इसमें सोने की मात्रा और शुद्धता के भौतिक सत्यापन में कुछ समय लगता है।
प्रोसेसिंग शुल्क का गणित
अधिकतर ऋण की रकम का 0.25 से 2 फीसदी तक प्रोसेसिंग शुल्क लेते हैं। कुछ ऋणदाता इसके लिए एक निश्चित रकम लेते हैं जबकि कुछ इसे माफ भी कर देते हैं। गोल्ड लोन की अवधि 3 महीने से 5 साल के बीच होती है।
-जगमोहन शर्मा

Hindi News / Business / सोने की गिरती कीमतों ने उड़ा दी थी एनबीएफसी और बैंकों की नींद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.