कारोबार

मध्यप्रदेश में जीसीसी स्थापित करने के लिए हर संभव मदद और सुविधा : डॉ. यादव

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सक्रियता और सहायक नीतियों के साथ मध्यप्रदेश प्रमुख उद्योगों का केंद्र बन चुका है। मध्यप्रदेश में कौशल विकास के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से पूरी दुनिया में भारत की साख बनी है, उसमें उद्यमों का भी योगदान है।

बैंगलोरAug 09, 2024 / 08:51 pm

Nikhil Kumar

-सभी क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने की पर्याप्त संभावनाएं
बेंगलूरु. मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव Dr. Mohan Yadav ने गुरुवार को मध्यप्रदेश Madhya Pradesh में ग्लोबल कैपेबिलिटी सेंटर (जीसीसी) की स्थापना और विकास पर जोर दिया। सूचना प्रौद्योगिकी, ऊर्जा और खनन जैसी बड़ी संभावनाओं वाले क्षेत्रों में मध्यप्रदेश में निवेश के इच्छुक उद्योगपतियों के लिए हर संभव सहायता और सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया।
मध्यप्रदेश में बेंगलूरु जैसी सुविधाएं स्थापित करेंगे

वे इन्वेस्ट मध्यप्रदेश रोड-शो के दौरान जीसीसी GCC पर राउंडटेबल को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने उद्योगपतियों और निवेशकों को भरोसा दिलाया कि बेंगलूरु BENGALURU जैसे टियर-1 शहरों में पाई जाने वाली सभी जरूरतों और अनुकूल परिस्थितियों का विकास मध्यप्रदेश के विभिन्न शहरों में किया जाएगा। जीसीसी के लिए जरूरी सभी क्षेत्रों में समान रूप से बुनियादी ढांचे और सुविधाएं विकसित की जाएंगी।
संवाद का क्रम जारी रहेगा

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की सक्रियता और सहायक नीतियों के साथ मध्यप्रदेश प्रमुख उद्योगों का केंद्र बन चुका है। मध्यप्रदेश में कौशल विकास के क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जिस तरह से पूरी दुनिया में भारत की साख बनी है, उसमें उद्यमों का भी योगदान है। उद्योगों की स्थापना और उद्यमियों को प्रोत्साहन मिलने से मध्यप्रदेश के सभी क्षेत्रों में प्रगति होगी। वे कर्नाटक और मध्यप्रदेश के बीच व्यापार और व्यवसाय के नए मार्ग खोलने के लिए बेंगलूरु आए हैं। मध्यप्रदेश में जीसीसी स्थापित करने के लिए उद्योगपतियों से लगातार संवाद का क्रम जारी रहेगा।
पर्यटन में भी पर्याप्त संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश वर्तमान में सरप्लस एनर्जी स्टेट के रूप में जाना जाता है, ऊर्जा उत्पादन में 23 फीसदी नवकरणीय ऊर्जा का योगदान है। आइटी, ऊर्जा, स्वास्थ्य और खाद्य प्र-संस्करण के साथ ही पर्यटन में भी पर्याप्त संभावनाएं हैं। कृषि में मध्यप्रदेश का सर्वाधिक ग्रोथ रेट रहा है। देश में गेहूं के सर्वाधिक उपार्जन के साथ ही मध्यप्रदेश दलहन उत्पादन में भी अग्रणी है। इसके साथ ही उद्यानिकी क्षेत्र में भी प्रदेश ने अल्प समय में बहुत अधिक प्रगति की है। प्रदेश में सभी क्षेत्रों में उद्योग स्थापित करने की पर्याप्त संभावनाएं हैं।
प्रतिनिधियों ने दिए कई सुझाव

इस सत्र के दौरान बेंगलूरु और देश भर की प्रतिष्ठित जीसीसी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा किए और जीसीसी के लिए आवश्यक प्रतिभा निर्माण, बुनियादी ढांचे, निवेश, पारिस्थितिकी तंत्र, सहयोग, कनेक्टिविटी और रोजगार के अवसर विकसित करने पर सुझाव दिए।

Hindi News / Business / मध्यप्रदेश में जीसीसी स्थापित करने के लिए हर संभव मदद और सुविधा : डॉ. यादव

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.