scriptEPFO ने दी सुविधा अब ऑनलाइन खुद बदल सकेंगे नॉमिनी | epfo started PF accountholders self fill nominee name in his account | Patrika News
कारोबार

EPFO ने दी सुविधा अब ऑनलाइन खुद बदल सकेंगे नॉमिनी

ईपीएफओ की इस नई सुविधा के जारी होने से पहले तक खाता धारक नियोक्ता के पास जाकर नामिनी का ब्योरा दर्ज कराते थे। इस वजह से पूरी प्रक्रिया में काफी समय लगता था।
 

Sep 30, 2021 / 10:23 am

Ashutosh Pathak

epfo.jpg
नई दिल्ली।

कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ ने अपने खाता धारकों के लिए नई सुविधा जारी की है। इसके तहत ईपीएफओ ने अपने सदस्यों के लिए ई-नॉमिनेशन की सुविधा शुरू की है। इससे अब खाता धारक दर्ज अपने नामिनी को ऑनलाइन बदल सकेंगे।
ईपीएफओ की इस नई सुविधा के जारी होने से पहले तक खाता धारक नियोक्ता के पास जाकर नामिनी का ब्योरा दर्ज कराते थे। इस वजह से पूरी प्रक्रिया में काफी समय लगता था। वहीं, अब ईपीएफओ ने सभी क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालयों को ऑनलाइन व्यवस्था अपनाने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके लिए बाकायदा पीएफ सदस्यों को जागरूक करने के लिए क्षेत्रीय भविष्य निधि कार्यालय अभियान भी चालया जा रहा है।
यह भी पढ़ें
-

अमरीकी सैन्य जनरल ने अफगानिस्तान से सेना वापसी के बिडेन के फैसले को गलत ठहराया

ईपीएफओ के इस ऑनलाइन अभियान के क्रम में अब पीएफ अंशधारकों को नामिनी बदलने का पूरा अधिकार दे दिया गया है। इसके लिए अब सदस्यों को नियोक्ता की ओर से एनओसी लेने की जरूरत नहीं होगी। सदस्य खुद ही अपने परिजनों का ब्योरा पीएफ खाते में अपलोड कर सकेंगे। हालांकि, यह सुविधा उन्हीं खाता धारकों को मिलेगी, जिनके यूनिवर्सल अकांउट नंबर यानी यूएएन के साथ आधार कार्ड अपलोड हो चुका है।
यह भी पढ़ें
-

पुलिस की गिरफ्त में आया ISIS का खूंखार आतंकी, कवाब खाने के लिए सीरिया से पहुंच गया था स्पेन

ईपीएफओ की ओर से इस अधिकार के मिल जाने के बाद किसी पीएफ सदस्य की असामयिक मौत पर नॉमिनी को भागदौड़ नहीं करनी पड़ेगी। पीएफ सदस्य का डेथ सर्टिफिकेट लगाते ही उसके अंतिम देय की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यह सुविधा ईपीएफओ की वेबसाइट पर पूरी की जा सकती है। इसमें सदस्य अपने लॉगिन में जाकर इस प्रक्रिया को पूरा सकते हैं। इसके लिए सदस्य को नामिनी की फोटो, अधार कार्ड, बैंक खाता नंबर, पता और आईएफएससी कोड देना होगा।

Hindi News / Business / EPFO ने दी सुविधा अब ऑनलाइन खुद बदल सकेंगे नॉमिनी

ट्रेंडिंग वीडियो