ये भी पढ़े:- पैसा रखें तैयार, LG, Zepto और Flipkart समेत दिग्गज कंपनियों के आईपीओ की रहेगी धूम
ATM से PF का पैसा निकालने की सुविधा (EPFO Rules Change)
EPFO ने सब्सक्राइबर्स (EPFO Rules Change) को 24/7 फंड विड्रॉल की सुविधा देने के लिए ATM कार्ड जारी करने का निर्णय लिया है। यह सुविधा वित्तीय वर्ष 2025-26 से शुरू होने की उम्मीद है। नए ATM कार्ड के माध्यम से कर्मचारी अपने PF अकाउंट से कभी भी पैसा निकाल सकेंगे। इससे सब्सक्राइबर्स को 7-10 दिनों तक बैंक ट्रांसफर का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। यह सुविधा विशेष रूप से आपात स्थिति में फायदेमंद साबित होगी।कर्मचारियों की योगदान सीमा में बदलाव
EPF अकाउंट (EPFO Rules Change) में कर्मचारियों के योगदान को लेकर सरकार बड़ा बदलाव करने की तैयारी में है। वर्तमान में, कर्मचारी अपनी बेसिक सैलरी का 12% योगदान करते हैं। नया नियम लागू होने पर योगदान उनकी वास्तविक सैलरी के आधार पर तय किया जा सकता है, न कि मौजूदा 15,000 रुपये की सीमा के अनुसार। इससे कर्मचारियों को रिटायरमेंट तक बड़ा फंड इकट्ठा करने में मदद मिलेगी और उन्हें ज्यादा पेंशन मिलेगी।EPFO का IT सिस्टम अपग्रेड
EPFO अपने आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को और मजबूत और आधुनिक बना रहा है। अपग्रेड के बाद सब्सक्राइबर्स आसानी से क्लेम कर सकेंगे और उनकी जमा राशि तेजी से सेटल होगी। पारदर्शिता बढ़ेगी और धोखाधड़ी के मामलों में कमी आएगी। यह अपग्रेड जून 2025 तक पूरा होने की संभावना है। इस नई तकनीक से लाखों कर्मचारियों और पेंशनर्स को समय और ऊर्जा की बचत होगी।इक्विटी में निवेश की सुविधा
EPFO अब अपने सब्सक्राइबर्स को इक्विटी (EPFO Rules Change) में निवेश करने की सुविधा देने पर विचार कर रहा है। यह कदम कर्मचारियों को उनके फंड पर बेहतर रिटर्न का विकल्प देगा। सीधे इक्विटी में निवेश से सब्सक्राइबर्स हाई रिटर्न की उम्मीद कर सकते हैं। यह खासतौर पर उन कर्मचारियों के लिए उपयोगी होगा जो लंबी अवधि तक निवेश बनाए रखना चाहते हैं।पेंशन विड्रॉल में आसानी
EPFO ने पेंशनर्स के लिए पेंशन निकालने की प्रक्रिया को सरल बनाने का फैसला किया है। पेंशनर्स अब बिना किसी अतिरिक्त वेरिफिकेशन के देश के किसी भी बैंक से अपनी पेंशन निकाल सकेंगे। इससे उनका समय बचेगा और प्रक्रिया में आसानी होगी। ये भी पढ़े:- Vodafone ग्रुप ने 11,650 करोड़ रुपए का कर्ज चुकाया, VIL के शेयरों के बदले जुटाई थी राशि