bell-icon-header
कारोबार

दिसंबर के अंत तक आपके पर्स की शोभा बढ़ाएगा 1000 का नया नोट, ऐसे होगा खास

नोटबंदी के बाद सरकार ने 2000 और 500 रुपए का नया नोट जारी किया था। इसके बाद सरकार की तरफ से 50 रुपए और 200 रुपए के नए नोटों का ऐलान भी किया जा चुका है।

Aug 28, 2017 / 06:37 pm

Rahul Chauhan

नई दिल्ली: बीते साल 8 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा के बाद 500 और 1000 रुपए के नोटों को बंद कर दिया गया था। अब खबरें आ रही हैं कि बहुत जल्द सरकार फिर से 1000 के नोट की वापसी का ऐलान कर सकती है, लेकिन इस बार नोट का रंग-रुप और फीचर्स अलग होंगे। आपको बता दें कि नोटबंदी के बाद सरकार ने 2000 और 500 रुपए का नया नोट जारी किया था। इसके बाद से सरकार की तरफ से 50 रुपए और 200 रुपए के नए नोटों का ऐलान किया जा चुका है और वो मार्केट में भी आ चुके हैं।
सुरक्षा फीचर्स से होगा लैस
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, केंद्र सरकार बहुत जल्द ही 1000 रुपए के नोट को नए रंग-रुप के साथ फिर से बाजार में लाने का मन बना चुकी है और बहुत जल्द इसकी छपाई भी शुरु होगी। बताया जा रहा है कि 1000 रुपए का नया नोट सुरक्षा के लिहाज से ज्यादा सेफ होगा। खबरों की मानें तो 1000 के नए नोट की डिजाइनिंग और प्रिटिंग का काम तेजी से चल रहा है और इसी साल दिसंबर में 1000 का नया नोट आपके पर्स की शोभा बढ़ाता हुआ नजर आएगा।
मैसूर और सलबोनी प्रिंटिंग प्रेस में चल रही है छपाई
बताया जा रहा है कि 1000 के नए नोट की छपाई मैसूर और सलबोनी प्रिटिंग प्रेस में चल रही है। 1000 के नए नोट को 2000 और 500 के नोट के बीच के गैप को दूर करने के लिए लाया जा रहा है। अभी तक 2000 रुपए के नोट के चेंज की समस्या लोगों के बीच देखने को मिलती है। 1000 का नया नोट आने से वो समस्या फिर नहीं होगी।
गौरतलब है कि अभी हाल ही में आरबीआई ने 50 रुपए और 200 रुपए के नए नोट जारी किए हैं जिनके सुरक्षा फीचर्स से लैस होने की बात कही जा रही है। ये नोट मार्केट में भी आ चुके हैं। इन्हीं नोटों की तर्ज पर 1000 का नया नोट भी जारी करने की कवायद चल रही है। 

Hindi News / Business / दिसंबर के अंत तक आपके पर्स की शोभा बढ़ाएगा 1000 का नया नोट, ऐसे होगा खास

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.