माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मुकदमा करने की दी चेतावनी
एलन ने हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मुकदमा करने की चेतावनी दी है। एलन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक अकाउंट के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए यह बात कही। एलन के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट ने गैरकानूनी तरीके से ट्विटर के डाटा का इस्तेमाल किया है। इसी वजह से एलन माइक्रोसॉफ्ट के खिलाफ मुकदमा करने की चेतावनी दे रहे हैं।
Apple का दूसरा ऑफिशियल स्टोर खुला दिल्ली के साकेत में, कंपनी के सीईओ Tim Cook ने किया उद्घाटन
माइक्रोसॉफ्ट का ट्विटर के लिए प्लान हाल ही में माइक्रोसॉफ्ट ने ट्विटर के लिए एक नया प्लान बनाया है। हालांकि माइक्रोसॉफ्ट का यह प्लान ट्विटर के लिए सकारात्मक नहीं होगा। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट ने ट्विटर को अपने कॉर्पोरेट एडवर्टाइज़िंग प्लेटफॉर्म से हटाने का प्लान बनाया है। इस बारे में कंपनी ने एक नोटिस भी जारी किया है कि 25 अप्रैल से माइक्रोसॉफ्ट के कॉर्पोरेट एडवर्टाइज़िंग प्लेटफॉर्म पर ट्विटर सपोर्टेबल नहीं होगा। ऐसे में एड बायर्स माइक्रोसॉफ्ट के सोशल मैनेजमेंट टूल पर 25 अप्रैल से ट्विटर का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे। हालांकि एड बायर्स माइक्रोसॉफ्ट के सोशल मैनेजमेंट टूल पर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकेंगे।
माइक्रोसॉफ्ट के इस प्लान के बारे में पता चलने के बाद ही एलन ने ट्वीट के ज़रिए ट्विटर डाटा का गलत इस्तेमाल करने के लिए माइक्रोसॉफ्ट पर मुकदमा करने की बात कही।