एलन मस्क की अधिकांश संपत्ति टेस्ला के स्टॉक पर निर्भर करती है, जो 2022 में लगभग 65% तक गिर गया है। अक्टूबर में एलन मस्क ने जब से 44 बिलियन डॉलर में ट्वीटर को खरीदा है तब से टेस्ला के स्टॉक में तेजी से गिरावट हो रही है। हालांकि लगातार गिरावट के बाद भी टेस्ला दुनिया की सबसे मूल्यवान कार कंपनी बनी हुई है, जिसका मार्केट कैप अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी टोयोटा से 100 बिलियन डॉलर अधिक है।
एलन मस्क के लगातार संपत्ति गंवाने से बर्नार्ड अरनॉल्ट को फायदा हो चुका है, जो एलन मस्क को पीछे करते हुए दुनिया के सबसे अमीर आदमी बन गए हैं। बर्नार्ड अरनॉल्ट फ्रांस के रहने वाले हैं, जो लग्जरी समान बनाने वाली कंपनी LVMH (लुई वुइटन मोएट हेनेसी) के संस्थापक हैं। ब्लूमबर्ग के अनुसार वह अभी 179 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ दुनिया के सबसे अमीर आदमी की लिस्ट में शीर्श पर बने हुए हैं। वहीं अगर ऐसे ही एलन मस्क की संपत्ति में लगातार गिरावट होती रही तो इससे आने वाले समय में भारत के बड़े बिजनेस मैन गौतम अडानी को फायदा होते हुए दिख रहा है। अभी गौतम अडानी और एलन मस्क बीच टोटल नेट वर्थ में मात्र 10 बिलियन डॉलकर का अंतर है। ब्लूमबर्ग के अनुसार वर्तमान में एलन मस्क 130 बिलियन डॉलर की नेट वर्थ के साथ दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी हैं और गौतम अडानी 120 बिलियन डॉलकर नेट वर्थ के साथ दुनिया के तीसरे सबसे अमीर आदमी हैं।
टेस्ला को बढ़ती चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसमें बढ़ती लागत, प्रतिस्पर्धी का खतरा और जोखिम है कि मंदी से मांग कम हो जाएगी। सबसे ज्यादा असर कंपनी के स्टॉक पर मंदी के खतरों को देखते हुए पड़ रहा है, जिसके कारण टेस्ला के स्टॉक में लगातार गिरावट हो रही है।