दूसरी तरफ ट्विटर के अधिकारियों ने एलन मस्क के वकील के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि उन्होंने कंपनी के पूर्व सुरक्षा अधिकारी जाटको को किसी भी प्रकार का पेमेंट नहीं किया है। इसके साथ ही ट्विटर के अधिकारियों की ओर से बताया गया कि कंपनी के पूर्व सुरक्षा अधिकारी और ट्वीटर के बीच एक समझौता है, जिसके कारण वह इस डील के बारे में सार्वजनिक रूप से नहीं बोल सकते हैं। हालांकि उन्होंने सरकारी व्हिसलब्लोअर के रूप में ट्वीटर के खिलाफ शिकायत की है।
ट्विटर के पूर्व सुरक्षा अधिकारी जाटको ने सरकारी व्हिसलब्लोअर के रूप में ट्वीटर के खिलाफ अमरीकी नियामकों को फर्जी अकाउंट व हैकरों के खिलाफ सुरक्षा को लेकर गुमराह करने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि ट्वीटर यूजर्स की मजबूत सुरक्षा व्यवस्था का जो दावा किया है, वह झूठा है। वहीं उन्होंने बॉट्स की संख्या के बारे में भी चिंता जताई है।
ट्विटर के वकीलों ने सरकारी व्हिसलब्लोअर व कंपनी के पूर्व सुरक्षा अधिकारी जाटको की विश्वसनीयता पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जटको ने ये शिकायत की है। उनकी शिकायत के पहले जटको को कंपनी से निकाला जा चुका था।
यह भी पढ़ें