500 शीर्ष अमीरों को 14 खरब डॉलर का नुकसान
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 की पहली छमाही (जनवरी से जून) में दुनिया के 500 शीर्ष अमीरों को 14 खरब डॉलर का नुकसान हुआ। यह वैश्विक अरबपति वर्ग के लिए अब तक की सबसे बड़ी छमाही गिरावट के रूप में दर्ज हुई है।
पासपोर्ट में पार्टनर का नाम जोड़ना या हटाना हुआ आसान, घर बैठे ऐसे करें अप्लाई
एलन मस्क अब भी विश्व में सबसे अमीर
कोरोना की वजह से बीते कुछ महीनों से दुनिया के सबसे अमीर लोगों के लिए घाटा बढ़ रहा है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, मस्क, टेस्ला के सह-संस्थापक एलन मस्क अब भी दुनिया के सबसे अमीर शख्स बने हुए है। एलन के पास अभी भी सबसे अधिक 208.5 डॉलर बिलियन की संपत्ति है। वहीं अमेज़न के मालिक बेजोस दूसरे पायदान पर है। उनके पास 129.6 डॉलर बिलियन की कुल संपत्ति है।
बदल गए ड्राइविंग लाइसेंस के नियम, जानिए क्या हुआ बदलाव
100 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति में केवल चार
ब्लूमबर्ग इंडेक्स के अनुसार, फ्रांस के सबसे अमीर व्यक्ति बर्नार्ड अरनॉल्ट 128.7 अरब डॉलर की संपत्ति के साथ तीसरे स्थान पर हैं। बर्नाडे के बाद बिन गेट्स का नाम आता है। बिल गेट्स 114.8 बिलियन डॉलर के साथ चौथे पायदान पर बने हुए है। 100 बिलियन डॉलर से अधिक की संपत्ति वाले ये केवल चार हैं।