कैसे सिर्फ ट्वीट्स के ज़रिए एलन की होगी करोड़ों की कमाई?
एलन ने कुछ समय पहले ही ट्विटर पर मॉनेटाइजेशन (Monetization) के ज़रिए पैसे कमाने का तरीका बताया था। इसके लिए एक ट्विटर यूज़र को अपने फॉलोअर्स को सब्सक्रिप्शन ऑफर देना होगा, जिसके बदले फॉलोअर्स को लॉन्ग फॉर्म ट्वीट्स, लंबे वीडियोज़ या नॉर्मल ट्वीट्स जैसा कंटेंट मिलेगा। इसके लिए ट्विटर यूज़र को सिर्फ अपने अकाउंट की सेटिंग्स में मॉनेटाइजेशन के ऑप्शन पर टैप करना होगा। एलन ने भी यह ऑप्शन एक्टिवेट कर रखा है। हाल ही में एलन ने ट्विटेटर पर शेयर किया कि उनके 24,700 ट्विटर सब्सक्राइबर्स हैं। ऐसे में इन सभी से एलन की कमाई होगी।
कितनी होगी एलन की ट्वीट्स के ज़रिए कमाई?
एलन की ट्विटर सब्सक्रिप्शन फीस 4 डॉलर प्रति महीना है। यानी कि करीब 327 रुपये। एलन के ट्विटर पर 24,700 सब्सक्राइबर्स हैं। ऐसे में इन सब्सक्राइबर्स से एलन की सालाना करीब 1.2 मिलियन डॉलर्स की कमाई होगी। भारतीय करेंसी में इसकी वैल्यू करीब 9 करोड़ 82 लाख 93 हज़ार 200 रुपये होगी।