ये भी पढ़ें: PNB की एक अक्टूबर से नहीं चलेगी पुरानी चेक बुक, बैंक ने अपने ग्राहकों को दी ये सलाह
रेलवे ने दी मंजूरी
ईस्ट कोस्ट रेलवे (East Coast Railway) ने इसके लिए आधिकारिक बयान जारी करा है। रेल मंत्रालय (Railways Ministry) की कुछ ट्रेनों में यात्रा के लिए अनारक्षित टिकट (Unreserved ticket) की बुकिंग की मंजूरी मिलने के बाद यह फैसला किया गया है। अब इन रूट्स पर आप बिना रिजर्वेशन के यात्रा कर सकते हैं।
अनारक्षित टिकट पर कर सकेंगे यात्रा
1. पुरी-अंगुल-पुरी स्पेशल ट्रेन
2. खुर्दा रोड-केंदुझारगढ़- खुर्दा रोड स्पेशल ट्रेन
3. काकिनाड़ा पोर्ट- विशाखापटनम-काकिनाड़ा पोर्ट स्पेशल ट्रेन
4. टिटिलागढ़- बिलासपुर- टिटिलागढ़ स्पेशल ट्रेन
5. गुणुपुर- विशाखापटनम- गुणुपुर स्पेशल ट्रेन
6. रायपुर- विशाखापटनम- रायपुर स्पेशल ट्रेन
अप्रैल में अनारक्षित ट्रेन सेवा
भारतीय रेलवे ने इस साल अप्रैल में अनरिजर्व्ड रेल सर्विसेज की शुरूआत की। रेलवे ने 5 अप्रैल 2021 से 71 अनारक्षित ट्रेन सेवाएं (71 Unreserve Train) शुरू की। पांच अप्रैल से पानीपत, कुरुक्षेत्र, गाजियाबाद, रेवाड़ी, पलवल, सहारनपुर, अंबाला शामली सहित अन्य रूट पर ट्रेनें चल रही हैं।