चार प्रकार के होते है आधार कार्ड
आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के अनुसार, आधार कार्ड चार प्रकार के होते है। इन सभी आधार का काम और पहचान अलग अलग होता है। पहला पेपर आधार कार्ड, दूसरा ई-आधार, तीसरा एम आधार और चौथा पीवीसी आधार कार्ड होता है। इन सभी आधार कार्ड में एक ही नंबर होता है।
आधार लेटर
इस आधार कार्ड को यूआईडीएआई डाक के माध्यम से नागरिकों को उनके आवास पर भेजा जाता है। यह एक बंद लिफाफे में आपके घर पहुंचता है। इसके अंदर एक मोटे रंग के कागज पर आपका नाम, पता, फोटो सहित कई जानकारियां लिखी होती हैं। इसके लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना पड़ता है। इसे साधारण आधार कार्ड कहते हैं।
Aadhaar Card: आपका आधार कितने बैंक अकाउंट से है लिंक, एक क्लिक में लगाएं पता
एम आधार कार्ड
एम आधार एक प्रकार के मोबाइल आधार होता है। इसको मोबाइल ऐप के अंदर सुरक्षित रखा जाता सकता है। इस एप को मुफ्त में गूगल प्लेस्टोर से इंस्टॉल कर सकते है। इस एप में आधार नंबर की डिटेल एक बार भरकर सेव किया जाता है। ई-आधार की तरह एम आधार भी प्रत्येक आधार नामांकन या अपडेट के साथ ऑटोमेटिक जेनरेट होता है। इसे फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।
Ration card Aadhaar linking: नहीं मिल रहा मुफ्त राशन, तो ऐसे करें फटाफट राशन से आधार को लिंक
ई-आधार कार्ड
ई-आधार कार्ड एक इलेक्ट्रॉनिक वर्जन है। इसे मुफ्त में UIDAI वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है। इसे यूजर्स फोन में या फिर अन्य किसी डिवाइस में सुरक्षित करके रख सकता है। यह मोबाइल में क्यूआर कोड के रूप में सुरक्षित रहता है। जरूरत पड़ने पर क्यूआर कोड को स्कैन करके आधार की जानकारी हासिल की जा सकती है।
पीवीसी आधार कार्ड
पीवीसी आधार कार्ड एक कॉम्पैक्ट साइज का आधार कार्ड है। इसका साइज एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ट की तरह ही होता है। इसे प्लास्टिक आधार कार्ड भी कहते हैं। UIDAI को 50 रुपए का भुगता कर पीवीसी आधार कार्ड ऑनलाइन बनाया जा सकता है। इसमें आपके घर का पता, फोटो आधार नंबर भी लिखा हुआ है। इसमें भी फोटोग्राफ के साथ डेमोग्राफिक जानकारियां शामिल होती हैं।