ये भी पढ़े:- बीएसएनएल ने मचाई धूम पिछले 3 महीनों में बढ़े इतने सब्सक्राइबर, एयरटेल, वोडाफोन और जियो को दिया जोरदार झटका
20 फीसदी तक बढ़ेगी मकानों की बिक्री (Dhanteras 2024)
मकानों की बिक्री 20 फीसदी तक बढ़ेगी अनुमान है की धनतेरस (Dhanteras 2024) पर बिल्डरों को मकानों की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 5 फीसदी से 20 फीसदी तक की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत वाले मकानों के लिए पूछताछ और मांग बढ़ी है। 30 फीसदी बढ़ेगी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की बिक्री उद्योग निकाय सिएमा ने कहा कि धनतेरस के दिन फ्रीज, टीवी, वॉशिंग मशीन के साथ स्मार्टफोन की बिक्री में 20 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। शहरों में महंगे उपकरणों (प्रीमियम) की अधिक बिक्री रहने का अनुमान है।सोने-चांदी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि (Dhanteras 2024)
सोने की शगुन खरीदारी से नको गोल्ड के सीईओ सुवनकर सेन ने बताया कि इस साल सोने-चांदी की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि से धनतेरस पर ज्वैलरी और सोने के सिक्कों की ब्रिकी में कुछ गिरावट का अनुमान है, लेकिन वैल्यू के हिसाब से गोल्ड ज्वैलरी की बिक्री में 12 से 15फीसदी तक इजाफा हो सकता है। चूंकि धनतेरस पर सोना-चांदी खरीदना शुभ माना जाता है, इसलिए लोग सोने की शगुन खरीदारी करेंगे, हल्की ज्वैलरी की बिक्री जोरदार रहने की उम्मीद है।धनतेरस पर कार-बाइक के बिक्री में उछाल (Dhanteras 2024)
वाहनों की बिक्री 10 फीसदी अधिक रहेगी ऑटोमोबाइल कंपनियों को धनतेरस (Dhanteras 2024) पर कार-बाइक की बिक्री में पिछले साल के मुकाबले कम से कम 10 गुना बढ़ोकरी होने का अनुमान है। रिपोर्ट के मुताबिक, धनतेरस पर कारों की बिक्री 50,000 के करीब रहने की उम्मीद है, जो पिछले साल 41,000 यूनिट थी। ये भी पढ़े:- धनतेरस पर कितना सस्ता हुआ सोना-चांदी, खरीदने से पहले जान लें आज के रेट