Denta Water IPO का उद्देश्य
डेंटा वॉटर IPO से जुटाए गए फंड का उपयोग कंपनी के वर्किंग कैपिटल और कॉर्पोरेट जरूरतों को पूरा करने के लिए किया जाएगा। इसके जरिए कंपनी अपनी वित्तीय स्थिति को और मजबूत करना चाहती है।डेंटा वॉटर IPO का प्राइस बैंड
कंपनी ने IPO के लिए प्राइस बैंड ₹279-₹294 प्रति शेयर तय किया है। निवेशक एक लॉट में अधिकतम 50 शेयरों की बोली लगा सकते हैं।GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) में जबरदस्त उछाल
डेंटा वॉटर के आईपीओ का GMP पहले दिन से ही चर्चा में है। शुरुआती दिनों में यह ₹45 था, जो अब बढ़कर ₹165 हो गया है। यह इश्यू प्राइस के मुकाबले 56% प्रीमियम दर्शाता है। यह बढ़ता GMP निवेशकों के उत्साह को दिखाता है।क्या डेंटा वॉटर IPO में निवेश करना चाहिए?
विश्लेषकों ने निवेशकों को इस IPO में लंबी अवधि के लिए निवेश करने की सलाह दी है। कंपनी का प्राइस-टू-अर्निंग (P/E) अनुपात 13.14x और EV/EBITDA 9.13x है। पोस्ट-इश्यू मार्केट कैप ₹785 मिलियन और रिटर्न ऑन नेट वर्थ 36.36% है। कंपनी का बिजनेस मॉडल और ऑर्डर बुक मजबूत है, इसलिए हम इसे ‘सब्सक्राइब-लॉन्ग टर्म’ की सलाह देते हैं।डेंटा वॉटर का परिचय
साल 2016 में स्थापित डेंटा वॉटर और इंफ्रा सॉल्यूशंस देश में वॉटर इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन (EPC) सेवाओं में प्रमुख खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरा है। कंपनी का काम जल प्रबंधन और रीसाइक्लिंग तकनीकों के जरिए बढ़ती जल समस्याओं का समाधान करना है। कंपनी ने कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पूरे किए हैं, जिनमें बाय्रापुरा और हीरमगलूर LIS प्रोजेक्ट, करागाडा LIS प्रोजेक्ट शामिल हैं। ये सभी प्रोजेक्ट मुख्य रूप से लिफ्ट इरिगेशन सिस्टम्स के जरिए किए गए हैं।आवंटन और लिस्टिंग की तारीख
डेंटा वॉटर IPO का शेयर आवंटन 27 जनवरी को फाइनल होने की उम्मीद है, जबकि इसका लिस्टिंग 29 जनवरी को होने की संभावना है।ये भी पढ़े:- नीरज चोपड़ा और हिमानी मोर, ग्लोबल टूर्नामेंट्स से लग्जरी लाइफ तक, जानिए इस पावर कपल की कमाई और कामयाबी का सफर