बैंक जाकर नए चेकबुक के लिए करें आवेदन
यदि आपका खाता भी इन 8 सरकारी बैंकों में है तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि तुरंत ये जरूरी काम निपटा लें क्योंकि होली का त्योहार जितने नजदीक आ रहा है बैंक की छुट्टियां भी उतने ही नजदीक आती जा रही है। सिर्फ आज और सोमवार को ही बैंक काम करेंगे। इसके बाद होली की छुट्टिया शुरू हो जाएंगी। इसलिए जल्द ही अपने बैंक की शाखा में जाएं और नया चेकबुक के लिए संपर्क करें और एप्लीकेशन दें। अगर आप अभी चेक बुक के लिए आवेदन करते हैं तो आपको 8-10 दिन बाद नई चेक बुक मिल जाएगी।
इन बैंकों के ग्राहकों को हर हाल में 1 अप्रैल 2021 से नया चेक बुक लेना होगा। हालांकि, सिंडीकेट और केनरा बैंक के ग्राहकों को थोड़ी राहत मिली है। सिंडीकेट बैंक की मौजूदा चेक बुक 30 जून 2021 तक मान्य रहेंगी। उसके बाद नया चेक बुक लेना होगा।