सस्ती प्याज उपलब्ध कराना है प्राथमिकता
रोहित कुमार सिंह ने मंगलवार को कहा है कि प्याज निर्यात पर प्रतिबंध नहीं हटाया गया है। यह पूर्व निर्धारित तिथि तक जारी रहेगा। है। मौजूदा स्थिति में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता घरेलू उपभोक्ताओं को उचित मूल्य पर प्याज की पर्याप्त उपलब्धता कराना है।
प्याज के निर्यात पर बैन रहेगा जारी
कंज्यूमर अफेयर्स सेक्रेटरी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि प्याज के निर्यात पर बैन पहले से लगा हुआ है जो 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि सरकार इनकी कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू उपलब्धता सुनिश्चित करने की कोशिशें कर रही है। आपको बता दें कि मोदी सरकार ने बीते साल 8 दिसंबर को 31 मार्च तक प्याज के निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था।
होलसेल प्याज की कीमत में 40 प्रतिशत का इजाफा
प्याज के एक्सपोर्ट पर बैन हटने की खबरें सामने आने के बाद अचानक इसकी कीमतों में जबरदस्त बढोतरी हुई है। निर्यात प्रतिबंध हटाने की खबरों के बीच देश के सबसे बड़े थोक प्याज बाजार लासलगांव में 19 फरवरी को थोक प्याज की कीमतें 40.62 फीसदी बढ़कर 1,800 रुपए प्रति क्विंटल हो गईं। पहले 17 फरवरी को 1,280 रुपए प्रति क्विंटल थी।