कारोबार

केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत बढ़कर 4014 करोड़ रुपए हुआ

समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 29,740 करोड़ रुपए की ब्याज आय दर्ज की, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 26,838 करोड़ रुपए थी। नतीजों के अनुसार प्रति शेयर आय 10.57 प्रतिशत तक बढ़ी है।

बैंगलोरOct 30, 2024 / 06:39 pm

Nikhil Kumar

सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक Canara Bank ने मंगलवार को चालू वित्त वर्ष 2024-25 की दूसरी तिमाही के नतीजों की घोषणा की। सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट (निवल लाभ) 11.31 प्रतिशत बढ़ी है। इस दौरान बैंक को 4,014 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ। एक साल पहले की समान तिमाही में बैंक का मुनाफा 3,606 करोड़ रुपए रहा था।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 29,740 करोड़ रुपए की ब्याज आय दर्ज की, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 26,838 करोड़ रुपए थी। नतीजों के अनुसार प्रति शेयर आय 10.57 प्रतिशत तक बढ़ी है। सितंबर तक 9.42 प्रतिशत (साल दर साल) की वृद्धि के साथ वैश्विक कारोबार 23,59,344 करोड़ रुपए रहा। वैश्विक जमा राशि 9.34 प्रतिशत (साल दर साल) बढ़कर 13,47,347 करोड़ रुपए पहुंच गई। बैंक की घरेलू जमा राशि सितंबर तक 8.34 प्रतिशत (साल दर साल) की वृद्धि के साथ 12,38,713 करोड़ रुपए रही। 103 बीपीएस के सुधार के साथ सकल एनपीए अनुपात 3.73 प्रतिशत रहा जबकि निवल एनपीए अनुपात 42 बीपीएस सुधार के साथ 0.99 प्रतिशत रहा।
खुदरा ऋण में 31.27 प्रतिशत की वृद्धि, आवास ऋण में 12.29 प्रतिशत और वाहन ऋण में 15.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

Hindi News / Business / केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट 11 प्रतिशत बढ़कर 4014 करोड़ रुपए हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.