समीक्षाधीन तिमाही में बैंक ने 29,740 करोड़ रुपए की ब्याज आय दर्ज की, जो एक वर्ष पूर्व इसी अवधि में 26,838 करोड़ रुपए थी। नतीजों के अनुसार प्रति शेयर आय 10.57 प्रतिशत तक बढ़ी है। सितंबर तक 9.42 प्रतिशत (साल दर साल) की वृद्धि के साथ वैश्विक कारोबार 23,59,344 करोड़ रुपए रहा। वैश्विक जमा राशि 9.34 प्रतिशत (साल दर साल) बढ़कर 13,47,347 करोड़ रुपए पहुंच गई। बैंक की घरेलू जमा राशि सितंबर तक 8.34 प्रतिशत (साल दर साल) की वृद्धि के साथ 12,38,713 करोड़ रुपए रही। 103 बीपीएस के सुधार के साथ सकल एनपीए अनुपात 3.73 प्रतिशत रहा जबकि निवल एनपीए अनुपात 42 बीपीएस सुधार के साथ 0.99 प्रतिशत रहा।
खुदरा ऋण में 31.27 प्रतिशत की वृद्धि, आवास ऋण में 12.29 प्रतिशत और वाहन ऋण में 15.49 प्रतिशत की वृद्धि हुई।