दिल्ली सर्राफा बाजार में ये रहा भाव
दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने का भाव 1049 रुपये कम हो गया। वहीं चांदी की कीमतों में भी 1588 रुपये प्रति किलोग्राम की गिरावट देखने को मिली है। जानकारों का मानना है कि कोरोना वैक्सीन जल्द आने की संभावना से सोने की कीमतों पर दबाव बढ़ा है। जिसकी वजह से इस महीने सोने की कीमतों में 10 लाख औंस की गिरावट आई है।
राष्ट्रीय राजधानी में सोना 1,049 रुपये गिरकर 48,569 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया. पिछले कारोबार में कीमती धातु 49,618 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली सर्राफा बाजार में चांदी 1,588 रुपये सस्ती होने से अब यह आपको 59,301 रुपये प्रति किलोग्राम की कीमत पर मिलेगी। इसके पहले सोमवार के दिन चांदी का भाव 60,889 रुपये प्रति किलोग्राम था।
वजह
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने का भाव 1,830 डॉलर प्रति औंस पर आ गया है. वहीं चांदी का भाव 23.42 डॉलर प्रति औंस रहा है. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के अनुसार कोरोना वैक्सीन के आने की उम्मीदों और बिडेन के व्हाइट हाउस ट्रांजिशन की वजह से सोने की कीमतों में भारी गिरावट आई है।