कर्मचारियों के इस ऐलान से हर कोई हैरान यह मामला अमरीका ( America ) के नेब्रास्का ( Nebraska ) में स्थित बर्गर किंग ( Burger King workers ) के आउटलेट में काम करने वाले सभी स्टाफ से जुड़ी है। यहां के सभी कर्मचारियों ने एक साथ कंपनी छोड़ने का ऐलान कर दिया है। इस ऐलान से हर कोई हैरान है। कर्मचारियों के इस तरह अचानक दिए गए इस्तीफे से कंपनी की नीतियों पर लोग सवाल उठा रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग लगातार इसके पीछे की वजह जानने की कोशिश करने में लगे हुए हैं। बर्गर किंग ( Burger King workers ) के स्टाफ की मानें तो वह कंपनी में काम की व्यवस्था से नाखुश थे। उन्होंने मैनेजमेंट के सामने कई बार अपनी परेशानियों का जिक्र भी किया। लेकिन लंबे अर्से से उनकी समस्याओं पर ध्यान नहीं दिया गया। आउटलेट के सभी कर्मचारी काम की व्यवस्था से खुश नहीं थे। जब बार-बार शिकायतों पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया तो सबने एक साथ नौकरी छोड़ने का मन बना लिया।
यह भी पढ़ें
गौतम अडाणी के हाथ में आई मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कमान, वैल्यूएशन 29000 करोड़ तक पहुंचाने का लक्ष्य
बर्गर किंग साइन बोर्ड की तस्वीर वायरल इस घटना के बाद बर्गर किंग ( Burger King workers ) के वर्करों ने नौकरी छोड़ने के बाद बाहर एक बोर्ड लगा दिया। इस साइन बोर्ड पर कर्मचारियों ने लिखा – हम सब नौकरी छोड़ रहे हैं, असुविधा के लिए खेद है। सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। बर्गर किंग के इस आउटलेट में महाप्रबंधन के रूप में काम करने वाली राचेल फ्लोर्स ने अपने फेसबुक आईडी पर भी इस तस्वीर को शेयर किया है। सभी जानते हैं गरीब मजदूरों ने नौकरी क्यों छोड़ दी? बांग्लादेश से निर्वासित लेखिका तस्लीमा नसरीन ने ट्विटकर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने ट्विट में लिखा है – नेब्रास्का के बर्गर किंग के सभी कर्मचारियों ने नौकरी छोड़ दी। हम सभी जानते हैं कि गरीब मजदूरों ने क्यों नौकरी छोड़ दी?