आम बजट में वेतनभोगियों को भी अपेक्षा है कि इस बार उन्हें राहत मिलेगी। दरअसल केपीएमजी के सर्वे में 19 फीसदी लोगों का कहना था कि वेतनभोगियों के लिए मानक कटौती की सीमा को मौजूदा के 50,000 रुपए से बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें – Budget 2022: Work From Home वालों को मिल सकता है 50,000 रुपए तक का तोहफा! बजट से है ये उम्मीदें
– केपीएमजी के सर्वे में 29 फीसदी लोग चाहते थे कि सरकार 10 लाख रुपए की आय सीमा को बढ़ाए, जिस पर अधिकतम 30 फीसदी कर की सीमांत दर लग रही है।
– 36 फीसदी लोग धारा 80सी की कटौती सीमा में 1.5 लाख रुपए की वृद्धि की उम्मीद की।
– वहीं 19 प्रतिशत वेतनभोगी वर्ग के लिए 50,000 रुपए की मानक कटौती सीमा में बढ़ोतरी की उम्मीद लगाए हुए हैं।
– 16 फीसदी वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए कर-मुक्त भत्ते/अनुलाभों की अपेक्षा करते हैं।
केपीएमजी ने बजट-पूर्व यह सर्वे जनवरी, 2022 में किया है। इसमें वित्तीय क्षेत्र से जुड़े लगभग 200 पेशेवरों के विचार लिए गए हैं। सर्वेक्षण में 64 फीसदी लोगों ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि मूल आयकर छूट की सीमा 2.5 लाख रुपये सालाना से बढ़ाई जाएगी।
चौथा बजट पेश करेगी मोदी सरकार
बता दें एक फऱवरी 2022 को मोदी सरकार अपने कार्यकाल का चौथा बजट पेश करने जा रही है। 31 जनवरी को संसद का बजट सत्र शुरू हो रहा है और उसी दिन आर्थिक सर्वे भी संसद के पटल पर पेश किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते पिछले दो साल में अर्थव्यवस्था पर काफी दबाव रहा है।