यह भी पढ़ें
– 6 कंपनियों के डूबे 96,642 करोड़, रिलायंस के निवेशकों का हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
– केंद्र सरकार ट्रैक्टर खरीदने पर किसानों को दे रही है 50% की छूट, ऐसे उठाएं योजना का लाभ 7,225 उपभोक्ताओं के नहीं लौटाए जमानत राशि दरअसल, न्यूज एजेंसी पीटीआई ने भारत संचार निगम लिमिटेड से आरटीआई के तहत जनवरी 2015 से मई 2021 तक मोबाइल और लैंडलाइन कनेक्शन वापस करने वाले ग्राहकों की संख्या की जानकारी और नए उपभोक्ताओं को जोड़ने की संख्या के बारे में सूचना मांगी थी। पीटीआई के एक अन्य आरटीआई के जवाब में महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड ( MTNL ) के अलग-अलग कार्यालयों ने बताया कि उसने जनवरी 2015 से मई 2021 के बीच कनेक्शन वापस करने वाले करीब 73,059 ग्राहकों को जमानती राशि के तौर पर तकरीबन 11.50 करोड़ रुपये लौटाए हैं। हालांकि एमटीएनएल कनेक्शन वापस करने वाले करीब 7,225 उपभोक्ताओं की जमानत राशि अभी बकाया है।
आरटीआई के एक सवाल के जवाब में बीएसएनएल ने बताया कि वित्त वर्ष 2020-21 में 25,20,446, 2019-20 में 28,30,261, 2018-19 में 17,96,567, 2017-18 में 22,81,771, 2016-17 19,55,101 और 2015-16 में 22,08,713 उपभोक्ताओं ने अपने लैंडलाइन कनेक्शन वापस किए हैं। वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में 3,35,084, 2019-2020 में 4,23,601, 2018-19 में 6,39,119, 2017-18 में 11,05,683, 2016-17 में 13,28,487 और 2015-16 में 12,02,655 नए उपभोक्ता भी जोड़े हैं।
9,22,10,990 ग्राहकों ने कनेक्शन किए वापस पिछले साढ़े छह साल में 31 मार्च 2021 तक बीएसएनएल के कुल लैंड लाइन ग्राहकों की संख्या 76,75,683 और कुल मोबाइल ग्राहकों की संख्या 11,63,20,795 है। एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि जनवरी 2015 से मई 2021 तक मोबाइल के कुल 9,22,10,990 ग्राहकों ने कनेक्शन वापस किए हैं।
टेलीकॉम यूजर्स की संख्या 119.85 करोड़ दूसरी तरफ हाल ही में दूरसंचार नियामक प्राधिकरण ट्राई ने एक रिपोर्ट में बताया था कि देश में कुल टेलीकॉम उपयोगकर्ताओं की संख्या 119.85 करोड़ है। मोबाइल फोन क्षेत्र में मई 2021 तक बाजार में bsnl और MTNL की हिस्सेदारी 10.17 फीसदी थी, जबकि निजी कंपनियों की हिस्सेदारी 89.83 प्रतिशत है।