scriptBombay Stock Exchange: भाग रहे विदेशी निवेशक, FII ने दिया भारतीय बाजार को झटका, निकाले इतनें करोड़ | Bombay Stock Exchange FII gave a shock to the Indian market withdrew Rs 67,834 crore | Patrika News
कारोबार

Bombay Stock Exchange: भाग रहे विदेशी निवेशक, FII ने दिया भारतीय बाजार को झटका, निकाले इतनें करोड़

Bombay Stock Exchange: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली ने साढ़े चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर 2024 तक भारतीय बाजार (Indian Share Market) से 67,834 करोड़ रुपये की निकासी की है।

मुंबईOct 18, 2024 / 02:07 pm

Ratan Gaurav

Bombay Stock Exchange

Bombay Stock Exchange

FII Shares: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FII) की भारी बिकवाली ने साढ़े चार साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी निवेशकों ने अक्टूबर 2024 तक भारतीय बाजार (Indian Share Market) से 67,834 करोड़ रुपये की निकासी की है। यह राशि इतनी बड़ी है कि भारतीय बाजार के लिए एक महत्वपूर्ण झटका साबित हो रही है, खासकर उस समय जब घरेलू निवेशक बाजार में स्थिरता बनाए रखने की कोशिश कर रहे हैं।
ये भी पढ़े:- सोने ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, कीमतों में भारी उछाल, जानें अपने शहर का ताजा रेट्स 

भारत से मुद्रा निकालकर, चीन में निवेश (Bombay Stock Exchange)

FII Shares: विदेशी निवेशक इस समय अपने निवेश को भारत से निकालकर चीन और अन्य एशियाई बाजारों की ओर मोड़ रहे हैं। इसका प्रमुख कारण चीन की अर्थव्यवस्था में रिकवरी और वहां के बाजार में आकर्षक वैल्यूएशन माना जा रहा है। हाल ही में चीन ने अपने कई उद्योगों में सुधार और विदेशी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए नीतियों में बदलाव किए हैं, जिससे निवेशकों को वहां बेहतर अवसर नजर आ रहे हैं। विदेशी संस्थागत निवेसकों यानी FII भारतीय शेयर बाज़ारों से एक महीने में निकासी का साढ़े 4 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एफआईआई ने अक्टूबर में 67,834 के शेयर बेचें है।

एफआईआई बिकवाली का भारतीय बाजार पर असर (Bombay Stock Exchange)

FII Shares: भारतीय शेयर बाजार में विदेशी निवेशकों की बिकवाली से सेंसेक्स और निफ्टी जैसे प्रमुख इंडेक्स पर दबाव बढ़ा है। लगातार कई महीनों से एफआईआई की बिकवाली जारी है, जिससे बाजार में अस्थिरता और नकारात्मकता बनी हुई है। इसके अलावा, रुपये में गिरावट से भी बाजार में अतिरिक्त दबाव बना हुआ है।
ये भी पढ़े:- 8 हाइवा, 5 ट्रैक्टर और 2 ट्रॉली जब्त, सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने उठाया ये कदम

DII कर रहा बाजार में निवेश (Bombay Stock Exchange)

FII Shares: घरेलू निवेशक डीआईआई (Domestic Institutional Investors) लगातार बाजार में निवेश कर रहे हैं और गिरावट को संभालने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन विदेशी निवेश की कमी ने बाजार की गति को धीमा कर दिया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर विदेशी निवेशकों की यह बिकवाली जारी रहती है, तो आने वाले महीनों में भारतीय बाजार में और गिरावट देखी जा सकती है।

Hindi News / Business / Bombay Stock Exchange: भाग रहे विदेशी निवेशक, FII ने दिया भारतीय बाजार को झटका, निकाले इतनें करोड़

ट्रेंडिंग वीडियो