scriptगाय पालने पर सरकार देगी 10800 रू, बिहार में लागू होगा मध्य प्रदेश का माडल | Bihar Cow rearers will get 10800 Rs, Madhya Pradesh model to be implem | Patrika News
नई दिल्ली

गाय पालने पर सरकार देगी 10800 रू, बिहार में लागू होगा मध्य प्रदेश का माडल

केंद्र सरकार की ओर से प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके तहत किसानों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्राकृतिक खेती करने वाले किसानों को सरकार की ओर से सहायता प्रदान की जाएगी। तो वहीं बिहार में भी इसको लेकर सरकारी प्लान बनाए जा रहे हैं।

नई दिल्लीMay 01, 2022 / 10:38 am

Archana Keshri

गाय पालने पर सरकार देगी 10800 रू, बिहार में लागू होगा मध्य प्रदेश का माडल

गाय पालने पर सरकार देगी 10800 रू, बिहार में लागू होगा मध्य प्रदेश का माडल

देश में खेती की लागत को कम करने एवं रासायनिक खेती से हो रहे नुकसान को कम करने के लिए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा दिया जा रहा है। तो वहीं अब मध्य प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी देसी गायों को संरक्षण दिया जाएगा। अभी बिहार सरकार मध्य प्रदेश माडल का अध्ययन करा रही है। सारे तथ्यों पर विचार के बाद गायों के संरक्षण का कोई आदर्श माडल अपनाया जाएगा। यानी की अगर आप भी गौपालक या फिर गौ पालने की इच्चा रखते हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी।
बिहार में गायों के संरक्षण के लिए गोशालाओं के साथ निजी गोपालकों को भी प्रोत्साहित करने की तैयारी है। इस संबंध में उपमुख्यमंत्री व पशु एवं मत्स्य संसाधन मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने प्रदेश की सभी गोशालाओं के अध्यक्षों और सचिवों की बैठक बुलाई है। बिहार में गोवंश के संरक्षण-संवर्धन के लिए आत्मनिर्भर बिहार सात निश्चय के तहत कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। पशु विज्ञान विश्वविद्यालय गोवंश विकास संस्थान की स्थापना की प्रक्रिया पूरी की जा रही है।
वहीं बात करें बिहार में सरकारी गोशालाओं की तो अभी 33 जिलों में केवल 86 सरकारी गोशालाएं मौजूद हैं। इन सभी गोशालाओं का सरकार ने विस्तृत ब्यौरा मांगा है। इसके साथ ही गोशालाओं की भूमि, उसकी स्थिति और पशुओं की संख्या आदि की जानकारी मांगी गई है। आपको बता दें कैमूर, अरवल, बांका, शिवहर और पूर्णिया जिले में अभी एक भी सरकारी गोशाला नहीं है।
तो वहीं तारकिशोर प्रसाद का कहना है कि ज्यादा दूध लेने की होड़ में देसी गायें उपेक्षित हो रही हैं। उनका संरक्षण-संवर्धन के लिए बंद गोशालाओं को शुरू कराने और जरूरत के अनुसार नई गोशाला बनाना जरूरी है। इसके साथ ही डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राज्य सरकार सीमांचल इलाके में गोवंश की तस्करी हर हाल में रोकेगी।

यह भी पढ़ें

International Labour Day 2022: जिसके कंधों पर है देश की प्रगति, उसे रोजी-रोटी के लिए क्यों करना पड़ रहा है विरोध, हड़ताल और मार्च?

बात करें प्राकृतिक खेती में देसी गायों को संरक्षण को बढ़ाने की तो तो बिहार सरकार मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे माडल का अध्ययन करने के बाद इसे अपना सकती है। मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्राकृतिक खेती करने वाले देसी गोपालकों को प्रतिमाह 900 रुपये देने की घोषणा की गई है। यानी की प्रति गायपालक को 10800 रुपये देने की योजना बनाई गई है।
तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में गोवंश को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता में है। सरकार पशु चिकित्सकों के खाली पदों को भरने की भी कोशिश में लगी हुई है। उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही पशु चिकित्सालयों में पशु चिकित्सक तैनात कर दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें

PM मोदी ने कोर्ट में की स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने की अपील, चीफ़ जस्टिस रमन्ना बोले – “अपनी ‘लक्ष्मण रेखा’ का ख़याल रखें”

Hindi News / New Delhi / गाय पालने पर सरकार देगी 10800 रू, बिहार में लागू होगा मध्य प्रदेश का माडल

ट्रेंडिंग वीडियो