Big news: gunpowder Supply stopped, army bomb production affected
जबलपुर. आयुध निर्माणी खमरिया (ओएफके) में मीडियम कैलीबर के बम का उत्पादन ठप हो गया है। इस कैटेगरी में आने वाले बम के उत्पादन में आरडीएक्स से भी खतरनाक एचएमएक्स बेस्ड कम्पोजिशन का इस्तेमाल किया जाता है। इसकी सप्लाई निजी कंपनी करती है, जिसने सप्लाई रोक दी है। इससे निर्माणी के 600 से 700 करोड़ के वर्कलोड पर असर हो रहा है। अब निर्माणी रक्षा मंत्रालय से चर्चा कर रही है, ताकि पहले की तरह इस कम्पोजिशन का आयात किया जा सके।
कम्पोजिशन नहीं होने से 551 और 751 एमुनेशन का उत्पादन नहीं हो रहा। ये दोनों एमुनेशन कुल उत्पादन के बड़े हिस्से हैं। ऐसे में अगले मार्च तक इनका उत्पादन करना निर्माणी के लिए जरूरी है। सूत्रों ने बताया कि निजी कंपनी लगातार कच्चा माल सप्लाई कर रही थी। लेकिन, कुछ समय से उसने सप्लाई बंद कर दी है। जबकि, निर्माणी की तरफ से टेंडर निकाले जा रहे हैं। निर्माणी के अधिकारियों ने बताया कि यह कंपनी चार महीने से अपने कोटेशन भी नहीं दे रही है। ऐसे में कुछ सेक्शन में काम बंद है। इससे भारी आर्थिक नुकसान हो रहा है।
यूनियन ने लगाया साजिश का आरोप इस मामले में ओएफके कामगार यूनियन ने साजिश का आरोप लगाया है। यूनियन के रूपेश पाठक, राजेंद्र चराड़िया एव्रं ेमलाल सेन का कहना था कि इस साल निर्माणी को 50 टन एचएमएक्स बेस्ड पाउडर की जरूरत है। इसकी सप्लाई नहीं होने से उत्पादन में बाधा आ रही है।