कारोबार

Bernard Arnault बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos को छोड़ा पीछे

World’s New Richest Person: पिछले कुछ सालों से Amazon के Jeff Bezos दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति थे। पर अब उनकी इस बादशाहत को Louis Vuitton के Bernard Arnault ने खत्म कर दिया है।

Aug 07, 2021 / 02:20 pm

Tanay Mishra

Bernard Arnault becomes world’s richest person by overtaking Jeff Bezos

नई दिल्ली। अमेज़न के सीईओ Jeff Bezos पिछले कुछ सालों से दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में टॉप पर थे। पर अब उनकी यह बादशाहत खत्म हो गई है। Louis Vuitton कंपनी के मालिक फ्रांस के Bernard Arnault ने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में अमेरिका के Jeff Bezos को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल कर लिया है।
क्या है Louis Vuitton

Louis Vuitton फ्रांस की कंपनी है। इसे LVMH या Moët Hennessy Louis Vuitton भी कहा जाता है। Louis Vuitton कंपनी कपड़े, कॉस्मेटिक्स, फैशन एसेसरीज़, घड़ियां, पर्फ्यूम, गहनें, वाइन, पर्स आदि चीज़ें बनाती है। Louis Vuitton दुनिया में सबसे बड़ी और लोकप्रिय कंपनियों में से एक है।
Bernard Arnault के सबसे अमीर व्यक्ति बनने के पीछे कारण

Louis Vuitton कंपनी लगातार ही बढ़िया बिज़नेस कर रही है। अभी हाल ही में इसके शेयरों की कीमत भी उछाल देखने को मिला है। ऐसे में Louis Vuitton कंपनी की वैल्यू भी तेज़ी से बढ़ गई, जिसका फायदा Bernard Arnault को मिला और वो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन कर फोर्ब्स की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए।
यह भी पढ़े – गौतम अडानी जल्द मुकेश अंबानी से छीन सकते हैं सबसे अमीर एशियाई होने का ताज, जानिए कितना रह गया है फासला

कुल सम्पति

फ्रांस के व्यवसायी Bernard Arnault की वर्तमान में कुल सम्पति 19,890 करोड़ डॉलर आंकी गई है। यह फोर्ब्स की लिस्ट की नई रैंकिंग के अनुसार है। अब दूसरे नंबर पर आ चुके Jeff Bezos की कुल सम्पति 19,490 करोड़ डॉलर आंकी गई है। वहीं तीसरे स्थान पर मौजूद Tesla और SpaceX के मालिक Elon Musk की कुल सम्पत्ति 18,550 करोड़ डॉलर आंकी गई है।
इससे पहले भी बन चुके है सबसे अमीर व्यक्ति

Louis Vuitton के मालिक Bernard Arnault इससे पहले भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में पहले स्थान पर आ चुके है। उन्होंने ऐसा 3 बार किया है। Bernard इससे पहले दिसंबर 2019, जनवरी 2020 और मई 2021 में भी दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बन चुके है और फोर्ब्स की लिस्ट में टॉप स्थान हासिल कर चुके है।
यह भी पढ़े – बेजोस की बादशाहत खत्म, अब इस बिजनेस टायकून ने छीना दुनिया में सबसे अमीर होने का ताज

Hindi News / Business / Bernard Arnault बने दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति, Jeff Bezos को छोड़ा पीछे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.