scriptएटीएम कार्ड के लिए पैसा वसूलते हैं बैंक | Banks charge money for ATM card | Patrika News
कारोबार

एटीएम कार्ड के लिए पैसा वसूलते हैं बैंक

देशभर में सरकारी और गैर-सरकारी बैंक ग्राहकों को बहुत-सी सेवाएं निशुल्क देते हैं लेकिन कुछ सेवाओं के लिए बैंक शुल्क वसूल करते हैं। एटीएम के लिए भी ये सालाना पैसे वसूल करते हैं। एटीएम के लिए बैंक जीएसटी के साथ चार्ज लेते हैं। वार्षिक शुल्क के अलावा कार्ड रिप्लेसमेंट के नाम पर भी फीस लेते हैं।

जयपुरSep 29, 2024 / 05:15 pm

Jyoti Kumar

ATM Card Charge

ATM Card Charge

देशभर में सरकारी और गैर-सरकारी बैंक ग्राहकों को बहुत-सी सेवाएं निशुल्क देते हैं लेकिन कुछ सेवाओं के लिए बैंक शुल्क वसूल करते हैं। एटीएम के लिए भी ये सालाना पैसे वसूल करते हैं। एटीएम के लिए बैंक जीएसटी के साथ चार्ज लेते हैं। वार्षिक शुल्क के अलावा कार्ड रिप्लेसमेंट के नाम पर भी फीस लेते हैं।
बचा सकते हैं पैसे
वर्तमान समय में लोग यूपीआइ के माध्यम से पेमेंट ज्यादा करतेे हैं। एटीएम का इस्तेमाल अब धीरे-धीरे कम हो रहा है। ऐसे में अगर एटीएम का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं, तो आप इसे बंद करवा सकते हैं।
अगर दो लोगों का साझा खाता है, तो एक ही एटीएम कार्ड रखें। इससे आपको एक ही कार्ड का चार्ज देना होगा।
आमतौर पर लोगों के पास एक से अधिक बैंक खाते होते हैं। ऐसे में अगर आप चाहें तो एक ही खाते का एटीएम कार्ड रख सकते हैं। दूसरे बैंक खाता में आप नेट बैंकिंग या चेक के माध्यम से ट्रांजैक्शन कर सकते हैं।

बैंक कितना लेते है चार्ज : बैंक एटीएम कार्ड के लिए सालाना चार्ज लेता है। सामान्य कार्ड के लिए बैंक 150 रुपए से 350 रुपए के बीच, वहीं प्रीमियम कार्ड के लिए 350 से 1500 रुपए तक चार्ज करते हैं।

Hindi News / Business / एटीएम कार्ड के लिए पैसा वसूलते हैं बैंक

ट्रेंडिंग वीडियो