केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी अटल पेंशन योजना के क्रियान्वयन पर आयोजित एक सम्मेलन में विभिन्न बैंकों एवं पोस्ट ऑफिसों को इसकी पहुंच बढ़ाने के लिए संवेदनशीलता से काम करने का निर्देश दिया गया।
पेंशन निधि विनियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सार्वजनिक बैंकों, ग्रामीण बैंकों, निजी बैंकों एवं डाक विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। पीएफआरडीए के सदस्य (अर्थशास्त्र) डॉ. बी.एस. भंडारी ने उम्मीद जताई कि इस साल के अंत तक अटल पेंशन योजना के तहत दो करोड़ खाते खोलने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि देश में असंगठित क्षेत्र में 18-40 आयुवर्ग के करीब 40 करोड़ लोग हैं। अत: यह मुश्किल लक्ष्य नहीं है। उन्होंने बैंकों से 05 नवंबर को आयोजित देशव्यापी प्रचार दिवस की तरह आगे भी आयोजन करने की अपील की। 05 नवंबर के अभियान में एक ही दिन में एक लाख से ज्यादा लोगों को इस योजना से जोड़ा गया था।
वित्त मंत्रालय की सचिव (वित्तीय सेवा) अंजलि चिब दुग्गल ने देश में बुजुर्गों के लिए पेंशन योजना की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे अर्थव्यवस्था को फायदा मिलने के साथ ही बुढ़ापे में लोगों को आर्थिक सुरक्षा भी मिलती है। उन्होंने कहा कि प्रखंड, पंचायत, जिला एवं राज्य स्तरीय समन्वय समितियां इस योजना की सफलता के लिए महत्वपूर्ण हैं।
Hindi News / Business / ‘अटल पेंशन योजना को लोगों तक पहुंचाएं बैंक’