कारोबार

Bank Holidays in July: जुलाई माह में 14 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, कई जगहों पर 5 दिनों की कल से छुट्टी

कई राज्यों में सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों के कराण बैंक बंद रहेंगे।

Jul 09, 2021 / 05:49 pm

Mohit Saxena

bank holiday in july

नई दिल्ली। जुलाई के माह में बैंकों में छुट्टियों (Bank holiday list in July 2021)की कतार लगी हुई है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने जुलाई माह के लिए बैंक छुट्टियों की सूची जारी की, जिसमें कुल 14 छुट्टियां हैं। आज यानी 9 जुलाई से, राज्यवार श्रेणी, धार्मिक उत्सव और अन्य समारोहों के तहत 9 अवकाश होंगे। वहीं कुल 14 में से 5 अवकाश नियमित सप्ताहांत रहेंगे। कई जगहों पर 5 दिनों की कल से छुट्टी हो गई है।

ये भी पढ़े: सोने और चांदी में गिरावट, जानिए आज के 10 ग्राम गोल्ड का रेट

9 दिन त्योहारों के कराण बैंक बंद

गौरतलब है कि दूसरे शनिवार के कारण यानी 10 जुलाई को बैंकों में अवकाश है और रविवार के कारण कई राज्यों में 11 और 18 जुलाई को बैंक पूरी तरह से बंद रहेंगे। इसके साथ सोमवार से लेकर अगले शनिवार तक कुल 9 दिन त्योहारों के कराण बैंक बंद रहेंगे। इस बीच 15 जुलाई को कोई छुट्टी नहीं है।

RBI के मुताबिक, ये बैंक हाॅलिडे (upcoming bank holidays list)अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय होती है। जिन राज्यों में छुट्टियां तय की गई हैं, सिर्फ उन्हीं राज्यों में बैंकों में कामकाज नहीं होंगे।

यहां जुलाई के महीने में बैंकों के लिए छुट्टियों की पूरी सूची (9 जुलाई से गिनती) है।

1) 10 जुलाई 2021- दूसरा शनिवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

2) 11 जुलाई 2021- रविवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

3) 12 जुलाई 2021- सोमवार- कांग (रथजात्रा) / रथ यात्रा (भुवनेश्वर, इंफाल)

4) 13 जुलाई 2021 – मंगलवार – भानु जयंती (गंगटोक)

5) 14 जुलाई 2021 – बुधवार – द्रुक्पा त्शेची (गंगटोक)

6) 16 जुलाई 2021- गुरुवार – हरेला पूजा (देहरादून)

7) 17 जुलाई 2021 – शनिवार – यू तिरोत सिंग डे / खारची पूजा (अगरतला, शिलांग)

8) 18 जुलाई 2021 – रविवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

9) 19 जुलाई 2021- सोमवार- गुरु रिम्पोचे के थुंगकर त्शेचु (गंगटोक)

10) 20 जुलाई 2021 – मंगलवार- बकरीद

11) 21 जुलाई 2021- मंगलवार- ईद-उल-अधा (अगरतला, अहमदाबाद, बेंगलुरु, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कोलकाता, देहरादून, गुवाहाटी, हैदराबाद, पटना, रायपुर, नई दिल्ली, पणजी, रांची में बैंक बंद )

12) 24 जुलाई 2021 – चौथा शनिवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

13) 25 जुलाई 2021- रविवार (सप्ताहांत की छुट्टी)

14) 31 जुलाई 2021- शनिवार- केर पूजा (अगरतला)

ये भी पढ़े: SBI खाताधारक नए ओटीपी स्कैम से रहें सावधान, चीन के हैकर्स बैंक अकाउंट कर सकते हैं खाली

गौरतलब है कि इन दिनों की छुट्टियां राज्य द्वारा घोषित छुट्टियों के अनुसार विभिन्न क्षेत्रों में मनाई जाएंगी। हालांकि गजेटेड छुट्टियों पर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे। अगर आप इन छुट्टियों को देखकर अपनी योजना बनातें हैं तो आप बेहतर तरीके से बैंक लेनदेन गतिविधियों को कर पाएंगे।

Hindi News / Business / Bank Holidays in July: जुलाई माह में 14 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, कई जगहों पर 5 दिनों की कल से छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.