कारोबार

Bank Holidays: आज से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

Bank Holidays: यदि आप बैंक से जुड़ी कोई काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। शनिवार से लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आज महीने का दूसरा शनिवार है और इसके बाद रविवार है। सोमवार को बुध पूर्णिमा की सरकारी छुट्टी है।

May 14, 2022 / 08:36 am

Shaitan Prajapat

Bank Holidays

Bank Holidays: अगर आप बैंक से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें। आज से लगातार तीन दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। इसलिए बैंक जाने से पहले छुट्टियों की लिस्ट चेक जरूर करें। ऐसा नहीं करने से आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। आज से लगातार 3 दिन बैंक बंद रहने वाले हैं। आज महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक की छुट्टी है। कल यानी रविवार की छुट्टी होने बैंक बंद रहेंगे। सोमवार को बुध पूर्णिमा की सरकारी छुट्टी है। ज्यादातर सभी राज्यों में सोमवार को बैंक बंद रहने वाले है। आपका बैंक से संबंधित कोई काम है तो आपको मंगलवार तक इंतजार करना पड़ेगा।

शनिवार से सोमवार तक बंद रहेंगे बैंक
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, 16 मई को बुध पूर्णिमा की छुट्टी है। ऐसे में सोमवार को देश के कई हिस्सों में बैंक बंद रहने वाले है। ठीक इससे एक दिन पहले रविवार है, इस दिन बैंक की छुट्टी रहती है। रविवार से पहले 14 मई को महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से बैंक बंद रहेंगे। बैंकों में रविवार की तो हमेशा छुट्टी रहती ही है, वहीं महीने दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते है।

भारतीय रिजर्व बैंक हर साल बैंक हॉलिडे कैलेंडर जारी करता है। इनके अनुसार हर राज्य में होने वाली बैंक छुट्टी की पूरी लिस्ट होती है। आइए जाते इस महीने अब कितने दिन बैंक बंद रहने वाले है।


यह भी पढ़ें

PM Kisan Yojana की 11वीं किस्‍त में क्‍यों हो रही देरी? जानिए कब आएंगे 2000 रुपए




मई में बैंकों की छुट्ट‍ियों की ल‍िस्‍ट (Bank Holidays in May 2022)

1 मई 2022मजदूर द‍िवस / महाराष्‍ट्र द‍िवस। पूरे देश में बैंक बंद
2 मई 2022महर्ष‍ि परशुराम जयंती – कई राज्‍यों में छुट्टी
3 मई 2022ईद-उल-फ‍ितर, बसवा जयंती (कर्नाटक)
4 मई 2022ईद-उल-फ‍ितर, (तेलंगाना)
9 मई 2022गुरु रब‍िंद्रनाथ जयंती- पश्‍च‍िम बंगाल और त्र‍िपुरा
14 मई 2022दूसरे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश
16 मई 2022बुध पूर्ण‍िमा
24 मई 2022काजी नजारुल इस्‍माल जन्‍मद‍िवस-स‍िक्‍क‍िम
28 मई 2022चौथे शन‍िवार पर बैंकों का अवकाश।
मई 2022 में सप्ताहांत बैंक छुट्टियों की ल‍िस्‍ट
1 मई 2022रविवार
8 मई 2022रविवार
15 मई 2022रविवार
22 मई 2022रविवार
29 मई 2022रविवार

 

ऑनलाइन बैंकिंग से निपटा सकते है काम
छुट्टियों के दौरान ग्राह ऑनलाइन बैंकिंग, फोन बैंकिंग, यूपीआई के जरिए काम निकपटा सकते है। अगर आपको बैंक ब्रांच जाकर काम निपटाना है तो बैंक हॉलिडे की लिस्ट जरूर चेकर कर करना चाहिए।

यह भी पढ़ें

टैक्स बचत के साथ होगी मोटी कमाई, ज्यादा रिटर्न के लिए यहां करें निवेश





संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Bank Holidays: आज से लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.