कारोबार

Bank Holiday: आज से लगातार 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए किस राज्य में कब है छुट्टी, देखें पूरी लिस्‍ट

Bank Holiday: आज गुड फ्राइडे के कारण देश में कुछ शहरों को छोड़कर बाकी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 7 अप्रैल को सिर्फ अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर में ही बैंक खुले होंगे। वहीं 8 अप्रैल को दूसरे शनिवार और 9 अप्रैल को रविवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।

Apr 07, 2023 / 09:13 am

Shaitan Prajapat

Bank Holiday

Bank Holiday: प्राइवेट और सरकारी बैंकों में शुक्रवार की छुट्टी रहेगी। 7 अप्रैल को गुड फ्राइडे है। इस मौके पर बैंक बंद रहेंगे। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के बैंक होलीडे कैलेंडर के मुताबिक, कुछ राज्यों में गुड फ्राइडे के मौके पर बैंक बंद रहेंगे। आठ और नौ अप्रैल को भी बैंक नहीं खुलेंगे। इस प्रकार से लगातार तीन दिनों तक बैंकों की छुट्टी रहेगी। हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को और रविवार को भी बैंकों की छुट्टी होेने की वजह से कामकाज नहीं होता है।

लगातार तीनों तक बंद रहेंगे बैंक


अप्रैल महीने में कई त्योहारों की वजह से देश भर के बैंक 15 दिन बंद रहेंगे। इनमें से कुछ अवकाश पूरे देश में होंगे तो वहीं कुछ अलग-अलग राज्यों और शहरों तक रहेंगे। आज गुड फ्राइडे के कारण देश में कुछ शहरों को छोड़कर बाकी सभी जगह बैंक बंद रहेंगे। 7 अप्रैल को सिर्फ अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर में ही बैंक खुले होंगे। वहीं 8 अप्रैल को दूसरे शनिवार और 9 अप्रैल को रविवार की वजह से देश भर में बैंक बंद रहेंगे।


बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी


तीन दिनों तक लगातार बैंक बंद होने से ग्राहकों को काफी परेशानी हो सकती है। हो सकता है कि एटीएम में रुपए खत्म होने और चेक क्लीयरेंस जैसी दिक्‍कतें का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि बैंकों की ऑनलाइन सेवाएं जारी रहेंगी। जिनकी मदद से आप अपने जरूरी काम निपटा सकते है।

 

यह भी पढ़ें

मोदी सरकार का बड़ा फैसला: नए फॉर्मूले को मंजूरी, PNG-CNG के दामों में 10 फीसदी तक घटेंगी कीमतें

अप्रैल 2023 में बैंक हॉलिडे की लिस्ट


7 अप्रैल 2023 : गुड फ्राइडे के कारण अगरतला, अहमदाबाद, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, शिमला और श्रीनगर को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद
8 अप्रैल 2023 : दूसरे शनिवार के कारण देश भर में बैंक बंद
9 अप्रैल 2023 : रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी
14 अप्रैल 2023 : डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से आइजोल, भोपाल, नई दिल्ली, रायपुर, शिलॉन्ग और शिमला को छोड़कर देशभर में बैंक बंद
15 अप्रैल 2023 : अगरतला, गुवाहाटी, कोच्चि, कोलकाता, शिमला और तिरुवनंतपुरम में विशु, बोहाग बिहू, हिमाचल दिवस और बंगाली नववर्ष के कारण बैंक बंद
16 अप्रैल 2023 : देशभर के बैंकों में रविवार को अवकाश
18 अप्रैल 2023 : शब-ए-क़द्र के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद

21 अप्रैल 2023 : ईद उल फितर के कारण अगरतला, जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद
22 अप्रैल 2023ः ईद और चौथे शनिवार के चलते कई जगहों पर बैंक बंद
23 अप्रैल 2023 : देशभर के बैंकों में रविवार को छुट्टी
30 अप्रैल 2023 : रविवार को देशभर के बैंकों में छुट्टी

संबंधित विषय:

Hindi News / Business / Bank Holiday: आज से लगातार 3 दिनों तक बंद रहेंगे बैंक, जानिए किस राज्य में कब है छुट्टी, देखें पूरी लिस्‍ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.