अटल पेंशन योजना के नियमों में सरकार अगले महीने से बदलाव करने जा रही है। इस योजना में निवेश करने वालों को 5 हजार रुपए तक की मासिक पेंशन मिलती है। अब इस योजना में एक अक्टूबर से बड़ा बदलाव होने के बाद नए नियमों के तहत अब इनकम टैक्स का भुगतान करने वाले लोग इस योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। यह नया नियम एक अक्टूबर 2022 से प्रभावी होगा।
डीमैट अकाउंट होल्डर हैं और इसके माधयम से स्टॉक मार्केट में शेयरों की खरीद या बिक्री करने वाले की अच्छी खबर है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ने 14 जून को एक सर्कुलर जारी किया था। डीमैट अकाउंटहोल्डरों के लिए 30 सितंबर, 2022 तक टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल करना बहुत ही जरूरी हैं। यदि टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन को इनेबल नहीं करेंगे तो एक अक्टूबर से डीमैट अकाउंट को लॉगइन नहीं होगा। इस सर्कुलर के तहत खाताधारक को अपनी डीमैट अकाउंट में लॉनइन करने के लिए एक ऑथेंटिकेशन फैक्टर के रूप में बायोमीट्रिक ऑथेंटिकेशन का इस्तेमाल करना होगा।
Bank Fraud : धोखाधड़ी पर कसेगा लगाम, सरकार करने जा रही है कानून में बदलाव
एक अक्टूबर से क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड से जुड़े नियम बदल जाएंगे। रिजर्व बैंक ने पेमेंट कंपनियों को ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड का डेटा स्टोर करने से मना किया है। पेमेंट कंपनियों को अब कार्ड के बदले एक वैकल्पिक कोड देना होगा। जिसे टोकन नाम दिया गया है। यह टोकन यूनिक होगा जो कई कार्ड्स के लिए एक ही से काम चल जाएगा।
छुट्टी लीजिए और दिमाग को दुरुस्त रखिए, कंपनी ने कहा- 11 दिन करो मौज
1 अक्टूबर से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव आ जाएगा। बता दें कि हर महीने की पहली तारीख को घरेलू रसोई गैस और कमर्शियल सिलेंडर (LPG gas cylinder) की नई कीमतें तय की जाती हैं।