इसी बीच गौतम अडानी को एक और झटका लगा है, जिसमें अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज के फॉलोऑन पब्लिक ऑफर (FPO) से निवेशक दूरी बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। FPO इश्यू के दूसरे दिन दोपहर 4 बजे तक यह सिर्फ 2% ही सब्सक्राइब हुआ है। रिटेल निवेशकों का हिस्सा मात्र 0.04% ही सब्सक्राइब हुआ है। फॉरेंसिक फाइनेशियल रिसर्च फर्म Hindenburg की रिपोर्ट के पहले Adani Enterprises FPO को अच्छा रिस्पांस मिलने का अनुमान लगाया जा रहा था, लेकिन रिपोर्ट से खराब हुआ सेंटीमेंट का असर FPO में पड़ता हुआ दिखाई दे रहा है।
यूएई की लिस्टेड कंपनी IHC ने अबतक लगाई सबसे बड़ी बोली
यूएई की दिग्गज लिस्टेड इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने Adani Enterprises FPO में सबसे बड़ी बोली लगाई है। IHC ने इस FPO में 40 करोड़ डॉलर (3261.29 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। IHC यूएई की राजधानी अबूधाबी में स्थित है और वहां की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनियों में शुमार है।
यूएई की दिग्गज लिस्टेड इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी (IHC) ने Adani Enterprises FPO में सबसे बड़ी बोली लगाई है। IHC ने इस FPO में 40 करोड़ डॉलर (3261.29 करोड़ रुपए) का निवेश किया है। IHC यूएई की राजधानी अबूधाबी में स्थित है और वहां की सबसे अधिक मार्केट कैप वाली कंपनियों में शुमार है।
अडानी इंटरप्राइजेज ने FPO का प्राइस बैंड 3112-3276 रुपए रखा है। निवेशक कम से कम 4 FPO शेयरों के लिए और उसके बाद 4 FPO शेयरों के मल्टीपल में बोली लगा सकते हैं। अडानी इंटरप्राइजेज के FPO में 35% कोटा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व है।
FPO को लेकर ग्रे मार्केट में एक भी क्रेज नहीं
अडानी इंटरप्राइजेज के FPO के लिए ग्रे मार्केट में एक भी क्रेज नहीं दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को 100 रुपए था, जो आज फ्लैट हो गया है। यानी कि अपर प्राइस बैंड 3276 रुपए के लिहाज से यह फ्लैट या गिरावट के साथ मार्केट में लिस्ट हो सकता है।
अडानी इंटरप्राइजेज के FPO के लिए ग्रे मार्केट में एक भी क्रेज नहीं दिखाई दे रहा है। शुक्रवार को 100 रुपए था, जो आज फ्लैट हो गया है। यानी कि अपर प्राइस बैंड 3276 रुपए के लिहाज से यह फ्लैट या गिरावट के साथ मार्केट में लिस्ट हो सकता है।