कारोबार

Pets In Airplane: पालतू कुत्ते और बिल्ली के साथ कर सकेंगे हवाई सफर, जानिए कौनसी एयरलाइन नवंबर से शुरू कर रही सेवा

हवाई यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल हवाई यात्रा के दौरान पैसेंजर अपने साथ पालतू कुत्ते और बिल्ली लेकर जा सकेंगे। इसको लेकर अगले महीने यानी नवंबर से शुरुआत की जा रही है।

Oct 07, 2022 / 11:25 am

धीरज शर्मा

Akasa Air Will Allow Pet Dogs Cats In Cabin And Cargo From November

अगर आप कुत्ते और बिल्ली पालने के शौकीन हैं और उन्हें हमेशा अपने साथ ही रखते हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खबर हैं। दरअसल अब तक ऐसे यात्रियों को हवाई यात्रा के दौरान काफी मुश्किलें आती हैं, क्योंकि यात्री अपने साथ अपने पालतू जानवरों को लेकर यात्रा नहीं कर सकते थे। लेकिन अब तक इन यात्रियों के लिए एयरलाइंस बड़ी सुविधा शुरू कर रही है। खास बात यह है कि ये सुविधा अगले महीने यानी नवंबर से ही शुरू की जा रही है। यानी नवंबर यात्री हवाई सफर के दौरान अपने साथ पालतू कुत्ते और बिल्ली लेकर जा सकेंगे।
आकासा एयर शुरू कर रही सुविधा
पालतू पेट्स को लेकर यात्रा की सुविधा की शुरुआत भारत की सबसे नई एयरलाइन्स आकासा एयर (Akasa Air) करने जा रही है। कंपनी नवंबर के महीने से पालतू जानवरों को साथ ले जाने की इजाजत देने वाली है।
विमान में कैसे लेकर ले जा सकेंगे पेट्स?
मिली जानकारी के मुताबिक, पालूत कुत्ते और बिल्ली को फिलहाल अकासा एयर ने केबिन और कार्गो में ले जाने की अनुमति देने का फैसला किया है।

यह भी पढ़ें – राकेश झुनझुनवाला की कंपनी ‘अकासा एयरलाइन्स’ के यात्रियों की निजी जानकारी हुई लीक

15 अक्टूबर से शुरू होगी बुकिंग
पेट्स को साथ ले जाने वाली फ्लाइट्स की बुकिंग इस साल 15 अक्टूबर से शुरू कर दी जाएगी। पालतू जानवरों के साथ आकासा एयर की पहली फ्लाइट 1 नवंबर को उड़ान भरेगी।

2023 में आकासा की इंटरनेशनल फ्लाइट्स भी होगी शुरू
इसके साथ ही कंपनी आने वाले कुछ हफ्तों में नए रूट की भी शुरुआत करने जा रही है। यही नहीं आकासा एयर नए साल यानी वर्ष 2023 से इंटरनेशनल फ्लाइट की शुरुआत करने की योजना बना रही है।
फिलहाल कंपनी के पास 6 विमान हैं और अगले साल मार्च के अंत तक 18 विमान हो जाएंगे। बता दें कि हाल में आकासा एयर के मालिक राकेश झुनझुनवाला का निधन हो गया था।

कंपनी की लॉन्चिंग के बाद ही दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ था। राकेश झुनझुनवाला को इंडियन शेयर मार्केट का बिगबुल भी बुलाते थे।
आकासा एयरलाइन के CEO विनय दुबे के मुताबिक, एयरलाइन कंपनी आकासा एयर का प्रदर्शन परिचालन शुरू होने के पहले 60 दिनों में संतोषजनक रहा है।

अगस्त में परिचालन शुरू किया था और उसकी अगले साल की दूसरी छमाही में अंतरराष्ट्रीय परिचालन शुरू करने की भी तैयारी है।

दिल्ली से शुरू हो रही आकासा फ्लाइट्स
आकासा एयर अपनी उड़ानों में भी विस्तार कर रही है। फिलहाल एयरलाइन रोजाना 30 उड़ानें भर रही है और शुक्रवार, 7 अक्टूबर से दिल्ली से सेवाएं शुरू होंगी।

इसके साथ ही कंपनी नए विमान अपने बेड़े में भी शामिल कर रही है। आकासा एयर (Akasa Air) ने 72 बोइंग-737 मैक्स विमानों का ऑर्डर दिया है।

यह भी पढ़ें – राकेश झुनझुनवाला की Akassa Air में शुरू हुई फ्लाइट की बुकिंग, जानिए कब भरेगी पहली उड़ान

Hindi News / Business / Pets In Airplane: पालतू कुत्ते और बिल्ली के साथ कर सकेंगे हवाई सफर, जानिए कौनसी एयरलाइन नवंबर से शुरू कर रही सेवा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.