लो-कॉस्ट एयरलाइन Akasa Air और प्लेन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी बोइंग के संयुक्त बयान में बताया गया कि इस डील के तहत 72 विमानों की कीमत करीब 9 अरब डॉलर है। Akasa Air के ऑर्डर में 737 मैक्स फैमिली के दो वेरिएंट्स प्लेन शामिल हैं, जिनमें 737-8 और हाई कैपिसिटी वाले 737-8-200 शामिल है।
माना जा रहा है कि राकेश झुनझुनवाला की Akasa Air के इस बड़े ऑर्डर से प्लेन बनाने वाली अमेरिकी कंपनी को दुनिया के सबसे प्रॉमिसिंग मार्केट्स में एक में फिर अपनी पैठ बनाने में मदद मिल सकती है। Akasa Air के सीईओ विनय दुबे का कहना है कि हम अपने पहले एयरप्लेन ऑर्डर के लिए बोइंग के साथ साझेदारी करके बेहद खुश और उत्साहित हैं। उन्होंने Akasa Air के बिजनेस प्लान और लीडरशिप टीम पर भरोसा जताया, इसके लिए हम उन्हें धन्यवाद देते हैं।
एयरलाइन के CEO विनय दुबे ने विमानों के ऑर्डर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य सस्ती एयरलाइन चलाने का है, जो कम लागत में बेहतर विमान (737-मैक्स) मिलने से पूरा होगा। इसके अलावा बोइंग 737 MAX प्लेन पर्यावरण के भी अनुकूल है।