कारोबार

एयर इंडिया का बदलेगा नाम, टाटा ग्रुप करेगा रीब्रांडिंग, विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य

टाटा ग्रुप ने एयर इंडिया के कायाकल्प की योजना बनाई है, जिसके तहत एयर इंडिया को रीब्रांडिंग किया जाएगा। रीब्रांडिंग के बाद एयर इंडिया का नाम ‘विहान.एआई’ (Vihaan.AI) हो जाएगा। इसके साथ ही अगले 5 साल का प्लान तैयार किया गया है, जिसके तहत विमानन मार्केट में हिस्सेदारी बढ़ाई जाएगी।

Sep 15, 2022 / 05:00 pm

Abhishek Kumar Tripathi

Air India to be rebranded as Vihaan. All you need to know about the transformation plan

टाटा ग्रुप की एयर इंडिया ने अगले 5 सालों में घरेलू व अंतरराष्ट्रीय विमानन मार्केट में तेजी से अपनी हिस्सेदारी बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत सबसे पहले एयर इंडिया का नाम बदलते हुए ‘विहान.एआई’ (Vihaan.AI) किया जाएगा। एयर इंडिया के MD और CEO कैंपबेल विल्सन ने कहा कि यह एयर इंडिया के लिए एक ऐतिहासिक परिवर्तन के साथ ही एक नए युग की शुरुआत है। हम नए उद्देश्य और अविश्वसनीय गति के साथ एक ब्रेब (बहादुर) नए एयर इंडिया की नींव रख रहे हैं।
इसके तहत साथ ही एयर इंडिया के विमानों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी, जिसमें 30 नए वाइड-बॉडी और नैरो-बॉडी एयरक्राफ्ट को शामिल किया जाएगा। इसके साथ ही ग्राहकों में अपनी विश्वसनीयता बढ़ाते हुए समय में उड़ान भरते हुए तय समय में गंतव्य स्थानों पर पहुंचाया जाएगा।
घरेलू मार्केट में 30% हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना
टाटा ग्रुप की एयर इंडिया जो जल्द ही ‘विहान.एआई’ के नाम से जानी जाएगी, उसका अगले 5 साल में घरेलू विमानन मार्केट में कम से कम 30% तक हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना है। इसके साथ ही अंतरराष्ट्रीय मार्गों में भी अपनी हिस्सेदारी बढ़ाए जाने की योजना है।
 
विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य
टाटा ग्रुप एयर इंडिया को भारतीय लोगों के दिलों के साथ दुनिया भर की वैश्विक एयरलाइन के रूप में खुद को स्थापित करना चाहता है। एयर इंडिया के MD और CEO कैंपबेल विल्सन ने कहा कि “Vihaan.AI एयर इंडिया को विश्व स्तरीय एयरलाइन बनाने के लिए हमारी परिवर्तन योजना है। हम गर्व से भारतीय दिल के साथ वैश्विक ग्राहकों की सेवा करने वाली विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में पहचाने जाने पर पूरी तरह से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
 
जुलाई महीने में एयर इंडिया की घरेलू विमानन मार्केट 8.4% रही हिस्सेदारी
विमानन नियामक DJCI के ताजा आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में एयर इंडिया की घरेलू विमानन मार्केट 8.4% हिस्सेदारी थी। कैंपबेल विल्सन के अनुसार एयर इंडिया को Vihaan.AI के रूप में परिवर्तन के साथ विकसित करने की योजना कर्मचारियों से व्यापक प्रतिक्रिया के बाद बनाई गई है। इसमें मुख्य रूप से पांच बातों का ध्यान दिया जाएगा, जिसमें असाधारण ग्राहक अनुभव, मजबूत संचालन, उद्योग की सर्वश्रेष्ठ प्रतिभा, उद्योग नेतृत्व, और वाणिज्यिक दक्षता और लाभप्रदता शामिल हैं।

Hindi News / Business / एयर इंडिया का बदलेगा नाम, टाटा ग्रुप करेगा रीब्रांडिंग, विश्व स्तरीय एयरलाइन के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.