मंगलवार को अडानी के शेयरों ने ऐसे पकड़ी तेजी
मंगलवार को अडानी इंटरप्राइजेज के शेयर ने 15 प्रतिशत तक की छलांग लगाई। मंगलवार को अडानी के कंपनी के शेयरों में आई उछाल से उन्होंने एक दिन में सर्वाधिक 463 मिलियन डॉलर की कमाई की। मंगलवार को सबसे अधिक कमाई करने वाले उद्योगतियों में गौतम अडानी नंबर-1 पर है।
ट्विटर और टेस्ला के मालिक तीन बिलियन डॉलर की गेन के साथ दूसरे स्थान पर है। 7 फरवरी को अडानी पोर्ट्स के शेयरों में 16 प्रतिशत तक की उछाल दिखी। बिजनेस और शेयर मार्केट की समझ रखने वालों ने बताया कि मंगलवार यानी की सात फरवरी को अडानी का नेटवर्थ 1400 से 1500 करोड़ रुपए तक बढ़ा।
यहां देंखे फोर्ब्स के अरबपतियों की लिस्ट
एक दिन में अडानी ने लगाई पांच पायदान की छलांग
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति रहे अरबपति गौतम अडानी को इस साल बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद वो अमीरों की लिस्ट में तीसरे स्थान से फिसल कर 22वें स्थान पर पहुंच चुके थे। लेकिन मंगलवार को गौतम अडानी ने अमीरों की लिस्ट में 5 पायदान की छलांग लगाई।
फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के मुताबिक अडानी अमीरों की टॉप-20 लिस्ट में 17वें नंबर पर आ चुके हैं। उनकी कुल नेटवर्थ 60.8 अरब डॉलर है।
यह भी पढ़ें – ‘पहले भी वापस हो चुके FPO, भारत की इकोनॉमी स्थिर’, अडानी मुद्दे पर बोलीं वित्त मंत्री
मुकेश अंबानी को फिर पीछे छोड़ सकते हैं अडानी
हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद अडानी के शेयरों में आई सुनामी का फायदा रिलायंस इंड्स्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को हुआ था। उन्होंने गौतम अडानी को पीछे छोड़कर दुनिया में सबसे अमीर भारतीय होने का खिताब हासिल कर लिया था। अभी भी भारत में मुकेश अंबानी के पास नंबर-1 का ताज है।
लेकिन मंगलवार को अडानी के शेयरों में जिस तरह की तेजी आई उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि जल्द ही अडानी अंबानी को पीछे छोड़ देंगे। फिलवक्त फोर्ब्स की रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट में मुकेश अंबानी 82.8 अरब डॉलर की कुल संपत्ति के साथ 12वें नंबर पर है।
यह भी पढ़ें – कौन हैं नाथन एंडरसन? जिनकी रिपोर्ट से गौतम अडानी को हुआ भारी नुकसान