सिर्फ एक ही कंपनी निकली पात्र निविदा में दो फर्म शामिल हुईं, लेकिन एक फर्म ने तो निर्धारित दस्तावेज ही जमा नहीं कराए। इसलिए केवल अडानी एंटरप्राइजेज ही सफल हुई। कंपनी को इंडोनेशिया से लाकर बिजलीघर में कोयला पहुंचाना होगा। कोयला खरीद और परिवहन की कुल लागत 18 हजार रुपए प्रति टन है। हालांकि, कंपनी जब विदेश से कोयला लेगी, उस समय की लागत से बिलिंग होगी। बता दें कोल इंडिया ने जून के सप्लाई स्टॉक में से 1.21 लाख टन कोयला घटाया है।
पांच माह तक किस्तों में आएगा कोयला राज्य विद्युत विनियामक आयोग के सीएमडी आर.के. शर्मा का कहना है कि केंद्र सरकार के निर्देश हैं कि विदेश से कोयला आयात करें। निविदा के जरिए अडानी एंटरप्राइजेज को काम सौंपा है। इंडोनेशिया से कोयला पांच माह तक किस्तों में आएगा।
इन पावर प्लांट में पहुंचेगा कोयला छबड़ा थर्मल प्लांट 2.25 लाख सूरतगढ़ थर्मल प्लांट 2.25 लाख कोटा थर्मल प्लांट 1.29 लाख किस माह में आएगा कितना कोयला जून 75 हजार
जुलाई 1.25 लाख टन अगस्त 1.25 लाख टन सितंबर 1.29 लाख टन अक्टूबर 1.25 लाख टन