ये भी पढ़ें: 6 कंपनियों के डूबे 96,642 करोड़, रिलायंस के निवेशकों का हुआ सबसे ज्यादा नुकसान
सबसे बड़े व्यापार समूहों में से एक
अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने शेयर बाजार को सूचना देते हुए कहा कि उसने अडानी पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड यानी एपीएल (Adani Petrochemicals Limited) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी के तौर पर गठन करा है।
ये रिफाइनरियों, पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स, स्पेशियलिटी केमिकल यूनिट्स, हाइड्रोजन और इससे जुड़े केमिकल प्लांट्स एवं इस तरह की दूसरी यूनिट्स की स्थापना का काम देखेगी। अहमदाबाद का अडानी ग्रुप देश में सबसे बड़े व्यापार समूहों में से एक है। ग्रुप की कई कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं। इसकी करीब छह लिस्टेड एंटिटीज हैं।
ये भी पढ़ें: क्या वित्त मंत्रालय हर महीने देगा 1.30 लाख रुपये इमरजेंसी कैश? जानिए इस संदेश की सच्चाई
हाल ही अडानी ग्रुप ने संभाला नया जिम्मा
अडाणी ग्रुप ने हाल ही में जीवीके ग्रुप से मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट का प्रबंधन भी संभाल लिया है। ग्रुप ने बीतेे वर्ष अगस्त में ऐलान किया था कि वह मुंबई एयरपोर्ट में जीवीके ग्रुप की हिस्सेदारी को अधिग्रहित करेगा। इस सौदे के बाद मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट में अडानी ग्रुप की 74 फीसदी हिस्सेदारी रहेगी। 74 फीसदी में 50.5 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण जीवीके ग्रुप से होगा। वहीं शेष 23.5 फीसदी हिस्सेदारी का अधिग्रहण अल्पांश भागीदारों एयरपोर्ट्स कंपनी साउथ अफ्रीका (एसीएसए) और बिडवेस्ट ग्रुप से भी किया जाना है।