Adani Group के इन शेयर्स में तेजी
-अडानी एंटरप्राइजेज का शेयर आज 11.52% की तेजी के साथ 1,331.00 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड 5.37% की तेजी के साथ 592.20 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-अडानी पावर लिमिटेड 4.99% की तेजी के साथ 146.30 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-अडानी ग्रीन एनर्जी 3.75% की तेजी के साथ 479.55 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-अडानी विल्मर 3.61% की तेजी के साथ 356.90 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-एसीसी सीमेंट में अभी 2.89% की तेजी देखने को मिल रही है, जो 1,743.75 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-अंबुजा सीमेंट के शेयर में आज 5.06% की तेजी देखने को मिल रही है, जो 346.60 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
-NDTV के शेयर में अभी 4.47% की तेजी देखने को मिल रही है, जो 189.20 रुपए के स्तर पर करोबार कर रहा है।
Adani Group के इन 2 शेयर्स में गिरावट
-अडानी ट्रांसमिशन कंपनी का शेयर 4.99% की गिरावट के साथ 642.90 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
-अडानी टोटल गैस कंपनी का शेयर 5.00% की गिरावट के साथ 678.55 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
गौतम अदाणी के साथ ही निवेशकों का भी बल्ले-बल्ले
Adani Group के इन शेयर्स में लौटी रौनक Adani Group के मालिक गौतम अदाणी के साथ ही अन्य निवेशकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद Adani Group के शेयर्स अपने हाई से 80% से 85% तक नीचे आ चुके हैं, जिसके कारण गौतम अदाणी के नेटवर्थ में 130 अरब डॉलर से गिरकर 34 अरब डॉलर हो गया है। इसके साथ ही इन शेयर्स के निवेशकों को भी तगड़ा नुकसान हुआ है। अब अगर ये तेजी आगे भी जारी रहती है तो गौतम अदाणी के साथ ही निवेशकों को भी अपने पोर्टफोलियो में अच्छी स्थिति देखने को मिल सकती है।