scriptAadhaar Card : बाकी पहचान पत्र से क्यों अलग है आधार कार्ड, जानिए इसमें ऐसा क्या खास है | Aadhaar card more important than voter card driving license passport | Patrika News
कारोबार

Aadhaar Card : बाकी पहचान पत्र से क्यों अलग है आधार कार्ड, जानिए इसमें ऐसा क्या खास है

वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज है। लेकिन इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आधार कार्ड है। वर्तमान में आधार कार्ड के बिना कोई भी काम करना संभव नहीं है। आधार कार्ड ना केवल एक पहचान पत्र है बल्कि इसमें बायोमेट्रिक डिटेल होने के कारण यह बहुत सबसे खास दस्तावेज बन गया है।

Dec 20, 2021 / 11:18 am

Shaitan Prajapat

Aadhaar Card

Aadhaar Card

Aadhaar Card : वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट आदि महत्वपूर्ण दस्तावेज है। लेकिन इन सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण आधार कार्ड है। वर्तमान में आधार कार्ड के बिना कोई भी काम करना संभव नहीं है। आधार कार्ड ना केवल एक पहचान पत्र है बल्कि इसमें बायोमेट्रिक डिटेल होने के कारण यह बहुत सबसे खास दस्तावेज बन गया है। सरकारी और गैर सरकारी कामकाज के लिए भी दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आप घर बैठे बहुत सारे काम निपटा सकते हैं। आज आपको इस आर्टिकल के जरिए यह बताने जा रहे हैं कि आधार कार्ड बाकी दस्तावेजों से अलग क्यों हैं। इसमें ऐसा क्या है जिसकी वजह से इस को सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज माना जाता है।

 

क्यों अलग है आधार कार्ड:—
अपने देश में आधार कार्ड को पहचान पत्र और पते के प्रमाण पत्र के रूप में मान्यता दी गई है। बाकी दस्तावेजों की तरह आधार में भी तस्वीर, नाम और पता दिया गया है जो पहचान पत्र के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। इसके अलावा भी इसमें व्यक्ति का नाम, पिता या पति का नाम, उम्र, जन्म तिथि, लिंग, एड्रेस, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस (वैकल्पिक) के अलावा दोनों हाथ की दसों उंगलियों के निशान, आइरिस स्कैन और तस्वीर भी होती है। इसकी वजह से यह बाकी दस्तावेजों से अलग और खास है।

यह भी पढ़ें

Aadhaar Card : आपका आधार बैंक खाता से लिंक है या नहीं? ऑफलाइन / ऑनलाइन ऐसे करें चेक



12 अंकों सारी जानकारियां:—

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) देश के सभी नागरिकों के लिए आधार कार्ड जारी करता है। आधार में 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या होती है। जिसमें आपकी सभी डिटेल्स मौजूद होती हैं। आधार कार्ड गैस कनेक्शन, सरकारी सब्सिडी, आइडेंटिटी कार्ड/पहचान पत्र, निवास का प्रमाण, बैंक खाते, इनकम टैक्स भरने के लिए बहुत आवश्यक हो गया है। स्कूल-कॉलेज में एडमिशन के लिए भी आधार की जरूरत पड़ती है।

यह भी पढ़ें

Aadhaar card : नंबर लिंक होने के बाद भी नहीं आ रहा है OTP तो घबराए नहीं, करें ये काम



आधार कार्ड के फायदें:—

— सरकारी सब्सिडी/योजनाओं के लिए
— गैस कनेक्शन के लिए
— निवास का प्रमाण के लिए
— आइडेंटिटी कार्ड/पहचान पत्र
— बैंक खाते के लिए
— इनकम टैक्स के लिए
— डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट
— प्रोविडेंट फंड में इस्तेमाल
— एलपीजी सब्सिडी

Hindi News / Business / Aadhaar Card : बाकी पहचान पत्र से क्यों अलग है आधार कार्ड, जानिए इसमें ऐसा क्या खास है

ट्रेंडिंग वीडियो