कारोबार

अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपना काम

 
अगस्त 2021 में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में बैंकों से जुड़े काम समय रहते निपटा लेने में समझादी है।

Jul 26, 2021 / 10:24 pm

Dhirendra

नई दिल्ली। अगस्त माह शुरू होने में अब केवल पांच दिन शेष रह गया है। खास बात यह है कि अगस्त में 15 दिन बैंक बंद रहेंगे। यानी आधा महीना छुट्टियों में ही निकल जाएगा। ऐसे में बैंकों से संबंधित कामकाज को पहले निपटा लेने में ही समझदारी है। हालांकि, देश भर के सभी बैंक 15 दिन नहीं बंद रहेंगे। ऐसा इसलिए कि केंद्रीय बैंक rbi द्वारा जो छुट्टियां तय की हुई हैं उनमें से कुछ क्षेत्रीय हैं। इसका मतलब हुआ कि कुछ दिन सिर्फ कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहते हैं। अन्य राज्यों में बैंक खुले रहेंगे। कुछ स्थानों पर लगातार तीन दिन बैंक बंद रहेंगे।
यह भी पढ़ें

बजाज फाइनेंस के स्टॉक ने निवेशकों को बनाया मालामाल, 350% से अधिक का दिया रिटर्न

भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे व चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। नीचे अगस्त महीने में बैंकों की छुट्टियों के बारे में हम आपको जानकारी दे रहे हैं। साथ में यह भी दिया जा रहा है कि किस दिन किस राज्य में बैंक बंद रहेंगे और कहां खुले रहेंगें। इसके आधार पर अपने बैंक से जुड़े कामकाज समय रहते निपटा लें। ताकि आपको कोई परेशानी न हो और किसी भी काम में बाधा न आ जाए।
ये है छुट्टियों की सूची

1 अगस्त – रविवार, 8 अगस्त – रविवार, 13 अगस्त – पैट्रियट टे इंफाल में बैंक बंद, 14 अगस्त – महीने का दूसरा शनिवार, 15 अगस्त – रविवार और स्वतंत्रता दिवस , 16 अगस्त – पारसी नववर्ष ( शहंशाही ) बेलापुर, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद, 19 अगस्त – मुहर्रम ( अशूरा ) – अगरतला, अहमदाबाद, बेलापुर, भोपाल, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना, रायपुर, रांची और श्रीनगर में बैंक बंद, 20 अगस्त – मुहर्रम/फर्स्ट ओणम – बेंगलूरु, चेन्नई, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद, 21 अगस्त – थिरुवोणम, कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद, 22 अगस्त- रविवार, 23 अगस्त – श्री नारायण गुरु जयंती कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद, 28 अगस्त – महीने का चौथा शनिवार, 29 अगस्त – रविवार, 30 अगस्त – जन्माष्टमी/कृष्ण जयंती अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, पटना, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद, 31 अगस्त – श्री कृष्ण अष्टमी – हैदराबाद में बैंक बंद रहेगा।
यह भी पढ़ें

Motor Insurance Claim: एसबीआई जनरल इंश्योरेंस ने लॉन्च की नई सेटलमेंट स्कीम, फटाफट मिलेगा क्लेम

Hindi News / Business / अगस्त में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, जल्द निपटा लें अपना काम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.