filter: 0; fileterIntensity: 0.0; filterMask: 0; module: photo;
hw-remosaic: false;
touch: (-1.0, -1.0);
sceneMode: 8;
cct_value: 0;
AI_Scene: (-1, -1);
aec_lux: 335.4792;
aec_lux_index: 0;
albedo: ;
confidence: ;
motionLevel: -1;
weatherinfo: null;
temperature: 39;
बुरहानपुर. जिला अस्पताल में मरीजों को ठंड से बचाव के लिए कंबल वितरण किए जा रहे है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन को सरकारी कंबल चोरी न हो जाए यह डर भी सता रहा है। इसलिए हर वार्ड में मरीजों को दिए गए कंबलों को बेड पर रस्सियों के सहारे बांधा गया है, जिससे कोई मरीज एवं अटेंडर अपने साथ नहीं ले जा सकता है।
दरअसल सर्दी के मौसम में हर साल मरीजों को कंबल दिए जाते हैं, कई बार यह देखा जाता है कि कुछ मरीज की छुट्टी होने पर अपने सामान के साथ कंबल भी साथ ले जाते हैं, जिससे अस्पताल में आने वाले दूसरे मरीजों को कंबल कम पड़ जाते है। कई बार रात्रि के समय बेड से कंबल चोरी भी होते है, जिसे रोकने के लिए इस साल अस्पताल प्रबंधन ने अजब, गजब आइडिया उपयोग करते हुए हर वार्ड में बेड पर मरीजों को कंबल तो दिए साथ ही सभी कंबलों को रस्सियों के सहारे बांध दिया गया, ताकि कंबल को कोई अपने साथ नहीं ले जाए। जबकि इस तरह से कंबलों का बांधने से कई बार मरीजों को परेशानी भी होती है, इसलिए उन्हें अपने घर से भी अतिरिक्त कंबल या चादर लाना पड़ रही है।