दरअसल, एक गेट के पीछे खड़ी महिला शिक्षक पहले आरोपी शिक्षक को समझाती है। फिर एक थप्पड़ जड़ बोलती है कि किसी की वाइफ से बात करने का ये तरीका है। ऐसे मैसेज करेगा तू। आरोपी दोनों हाथ खड़े किए चुपचाप खड़ा रहा है। महिला शिक्षक बोलती है कि तू अपनी हरकत से बाज आ जा। अगर नहीं आए तो मुंह तोड़ दूंगी। फिर महिला जूती निकालकर युवक के चेहरे पर जड़ देती है। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।
इसे भी पढ़ें: किडनी और लीवर खराब कर देगा मध्यप्रदेश का यह दूध, बिना मशीन के घर में करें जांच असली है या नकली
आरोपी टीचर उर्दू स्कूल में ही खेल शिक्षक है। वहीं महिला भी वहीं शिक्षक है। आरोपी महिला शिक्षक को उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा करता था। जैसे ही इस शिक्षक की करतूत सामने आई आसपास के लोग भी वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे। वहीं, पुलिस ने आरोपी के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। आरोपी टीचर पुलिसवालों के सामने हाथ जोड़कर माफी देने की मिन्नतें करता रहा।
आरोपी टीचर उर्दू स्कूल में ही खेल शिक्षक है। वहीं महिला भी वहीं शिक्षक है। आरोपी महिला शिक्षक को उसके मोबाइल पर अश्लील मैसेज भेजा करता था। जैसे ही इस शिक्षक की करतूत सामने आई आसपास के लोग भी वहां पहुंच कर हंगामा करने लगे। वहीं, पुलिस ने आरोपी के मोबाइल भी जब्त कर लिए हैं। आरोपी टीचर पुलिसवालों के सामने हाथ जोड़कर माफी देने की मिन्नतें करता रहा।
इसे भी पढ़ें: टूटने से बच गया एक परिवार, समझौते में पति ने कहा- लाकर दूंगा साड़ी, तब मानी रूठी पत्नी गौरतलब है कि इस घटना के बाद उर्दू स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों के अभिभावकों में भी आक्रोश है। वे लोग भी शिक्षक की इस करतूत पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने शिक्षक के विरूद्ध कोई एफआईआर दर्ज करवाई है कि नहीं। क्योंकि पुलिस उसे हंगामे के बाद हिरासत में लिया है।