– ठंड को देखते हुए स्कूलों का टाइम बदला- पत्रिका खबर का असर
•Dec 13, 2022 / 08:02 pm•
Amiruddin Ahmad
ठंड के मौसम में गिरते तापमान को देखते हुए कलेक्टर भव्या मित्तल ने स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए। बुधवार से स्कूलें सुबह 8:30 बजे से लगेगी। विशेष आदेश जारी करते हुए सुबह के समय लगने वाली शासकीय, अशासकीय स्कूल के समय में परिवर्तन का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया। सुबह के समय स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को राहत मिलेगी।
सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड का एहसास हो रहा था। पत्रिका द्वारा 12 दिसंबर के अंक में बच्चों की सेहत को लेकर खबर प्रकाशित करने के बाद ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी कर दिए। स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को राहत मिलेगी। कलेक्टर ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया है, ऐसे में जिले में कोई भी स्कूल सुबह 8 बजकर 30 मिनट से पहले नहीं लगाए जाएंगे। यदि कोई संस्था इस आदेश का परिपालन नहीं करती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।
Hindi News / Photo Gallery / Burhanpur / सुबह 8:30 बजे से लगेगी स्कूले, कलेक्टर ने किया समय परिवर्तन