scriptसुबह 8:30 बजे से लगेगी स्कूले, कलेक्टर ने किया समय परिवर्तन | Patrika News
बुरहानपुर

सुबह 8:30 बजे से लगेगी स्कूले, कलेक्टर ने किया समय परिवर्तन

– ठंड को देखते हुए स्कूलों का टाइम बदला- पत्रिका खबर का असर

बुरहानपुरDec 13, 2022 / 08:02 pm

Amiruddin Ahmad

Schools will start from 8:30 am, the collector changed the time
1/2

ठंड के मौसम में गिरते तापमान को देखते हुए कलेक्टर भव्या मित्तल ने स्कूलों के समय में परिवर्तन के आदेश जारी कर दिए। बुधवार से स्कूलें सुबह 8:30 बजे से लगेगी। विशेष आदेश जारी करते हुए सुबह के समय लगने वाली शासकीय, अशासकीय स्कूल के समय में परिवर्तन का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया। सुबह के समय स्कूल जाने वाले छोटे बच्चों को राहत मिलेगी।

Schools will start from 8:30 am, the collector changed the time
2/2


सुबह के समय स्कूल जाने वाले बच्चों को ठंड का एहसास हो रहा था। पत्रिका द्वारा 12 दिसंबर के अंक में बच्चों की सेहत को लेकर खबर प्रकाशित करने के बाद ठंड को देखते हुए कलेक्टर ने स्कूलों के समय में परिवर्तन करने का आदेश जारी कर दिए। स्कूल में पढऩे वाले बच्चों को राहत मिलेगी। कलेक्टर ने इस आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू किया है, ऐसे में जिले में कोई भी स्कूल सुबह 8 बजकर 30 मिनट से पहले नहीं लगाए जाएंगे। यदि कोई संस्था इस आदेश का परिपालन नहीं करती है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News / Photo Gallery / Burhanpur / सुबह 8:30 बजे से लगेगी स्कूले, कलेक्टर ने किया समय परिवर्तन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.