School bus overturned: बुरहानपुर जिले के नेपानगर थाना क्षेत्र में स्कूली बस अनियंत्रित होकर पलट गई। स्कूली बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में जा कर पलट गई। घटना के बाद आसपास के किसान व ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणोँ ने घटना की सूचना पुलिस को देकर बस में फंसे बच्चों को सुरक्षित निकाला गया। जानकारी के अनुसार, नेपानगर की एक निजी कान्वेंट स्कूल की बस थी जो ग्रामीण क्षेत्रो में स्कूली बच्चों को लेने गई थी। बस में 20 बच्चे सवार थे। घटना के बाद जिन्हें उपचार के लिए नेपानगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया 4 बच्चों के गंभीर होने पर बुरहानपुर के निजी अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।